शुक्रवार, 20 मार्च 2020

माले नेता के भाई की बुलेट रजिस्ट्री ऑफिस के सामने से हुई चोरी

माले नेता के भाई की बुलेट रजिस्ट्री ऑफिस के सामने से हुई चोरी

                     चोरी गयी बुलेट
          

गिरिडीह : गिरिडीह शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में इन दिनों दुपहिया वाहन चोर गिरोह काफी सक्रिय हो गए है।   रात तो रात यंहा बेखौफ वाहन चोर दिनदहाड़े चोर बड़े ही आसानी से दो पहिया वाहनों को लेकर चंपत हो जा रहे हैं। शुक्रवार को भी एक घटना इसी कड़ी में घटित हुई है।  अतिव्यस्तम रहने वाले रजिस्ट्री ऑफिस के सामने से चोरों ने राकेश यादव की बुलेट को गायब कर दिया।

बताया गया कि राकेश यादव ने अपने JH-11J-9200 नम्बर के ब्लेक रंग की बुलेट को रजिस्ट्री ऑफिस के सामने खड़ा किया। जहां से वह गायब है। राकेश यादव भाकपा माले नेता राजेश यादव के भाई है। इसको लेकर माले नेता राजेश यादव ने बुलेट की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर किया है और कहीं भी बुलेट दिखने पर अपने इस नम्बर पर 9431167309 सूचना दिए जाने की बातें कही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें