कोरोना : बिरसा कृषि विश्वविद्यालय की सभी परीक्षा-कक्षायें स्थगित, दो सहायक प्राध्यापक नियुक्त
रांची । झारखंड की राजधानी रांची के कांके स्थित बिरसा कृषि विश्वविद्यालय ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने और बचाव के लिए कदम उठाया है। सभी कक्षाएं, परीक्षाएं, सभी अतिथि गृह और सभी प्रशिक्षण केंद्रों को खाली कराकर तत्काल प्रभाव से 14 अप्रैल तक स्थगित/बंद रखने का निर्णय लिया है।
उक्त विषय से सबंधित आदेश गुरुवार को कुलसचिव डॉ नरेंद्र कुदादा ने जारी किया। यह आदेश कुलपति के आदेश से निर्गत किया गया है। विश्वविद्यालय के अधीन संचालित सभी 11 महाविद्यालय में यह लागू होगा।
सहायक प्राध्यापक के नियुक्ति की आदेश जारी
बीएयू ने झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक प्राध्यापक सह कनीय वैज्ञानिक पद के लिए चयनित दो अर्भ्यिथयों की नियुक्ति की अधिसूचना गुरुवार को जारी कर दी। प्रभारी कुलपति के आदेश से सहायक निदेशक प्रशासन (स्थापना) द्वारा निर्गत इस अधिसूचना के अनुसार डॉ नंदिनी कुमारी को पशु चिकित्सा संकाय के पशु प्रजनन एवं आनुवांशिकी विभाग और डॉ तजवार इजहार को पशु उत्पादन एवं प्रबंधन (चारा आनुवांशिकी ईकाई) विभाग में पदस्थापित किया गया है। डॉ नंदिनी एवं डॉ इजहार करीब दो वर्षो से पशु चिकित्सा संकाय में संविदा के आधार पर सहायक प्राध्यापक सह कनीय वैज्ञानिक पद पर कार्यरत थे। इन दोनों अर्भ्यिथयों के चयन की अनुशंसा झारखंड लोक सेवा आयोग ने की थी। डीन वेटनरी डॉ सुशील प्रसाद ने बताया कि संकाय में सहायक प्राध्यापक के कुल 57 पद स्वीकृत हैं। इन दोनों के योगदान के बाद सहायक प्राध्यापकों की संख्या 16 हो जायेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें