ड्रग इंस्पेक्टर ने कई मेडिकल स्टोर की किया जांच
गिरिडीह : सूबे के विभिन्न जिलों से कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर आवश्यक मास्क और सेनेटाइजर की कालाबाजारी की आ रही खबरों के मद्दे नजर जिला स्वास्थ्य महकमा इस कालाबाजारी को रोकने की दिशा में मुस्तेद है।
इसी के मद्दे नजर ड्रग इंस्पेक्टर अमित कुमार गिरिडीह शहरी क्षेत्र के कई मेडिकल स्टोर की स्टॉक की जांच कर रहे हैं। शुक्रवार को ड्रग इंस्पेक्टर अमित कुमार ने श्री गणेश सर्जिकल इम्पोरियम, सिद्धि विनायक समेत अन्य मेडिकल स्टोर में पहुंच जांच की। जांच के क्रम में कहीं भी कोई गड़बड़ी नहीं दिखी।
ड्रग इंस्पेक्टर ने कहा कि स्टॉक आ रहा है और खपत भी हो रहा है,लेकिन कहीं न कहीं स्टॉक है जिससे काम चलाया जा रहा है। कहा कि जमाखोरी या कालाबाजारी की सूचना मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की बात कही।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें