कोरोना वायरस को लेकर सरिया कॉलेज में जागरूकता अभियान चलाया गया
जागरूकता अभियान में शामिल लोग
सरिया/गिरिडीह : सरिया कॉलेज सरिया में शुक्रवार को कोरोना वायरस को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मियों ने कोरोना वायरस से कैसे बचा जा सकता है ,उसके बारे में राहगीरों को बताया गया तथा इससे बचने के लिए बचाव व सुझाव संबंधी नारेबाजी की गई।
स्वच्छता एवं सतर्कता ही बचाव है। कोरोना वायरस से ना घबराए, खुद बचें और सबको को बचाएं जैसे सरीखे नारे लगाए गए।
डॉ सतीश कुमार ने कहा स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वायरस से बचने के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं। इनके मुताबिक, हाथों को साबुन से धोना चाहिए। अल्कोहल आधारित हैंड रब का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। खांसते और छीकते समय नाक और मुंह रूमाल या टिश्यू पेपर से ढककर रखें। जिन व्यक्तियों में कोल्ड और फ्लू के लक्षण हों उनसे दूरी बनाकर रखें। अंडे और मांस के सेवन से बचें। जंगली जानवरों के संपर्क में आने से बचें।
इस कार्यक्रम में प्रो इंचार्ज डॉ विनीता सिन्हा, डॉ. संतोष कुमार ,प्रो रघुनंदन हजाम ,प्रो अरुण कुमार, डॉ सतीश कुमार वर्मा, डॉ आलोक कुमार ,आनंद प्रसाद यादव, राजेश मंडल ,सतीश कुमार ,सागर कुमार ,बैजनाथ मिस्त्री ,मुन्ना राणा समेत सभी शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें