जमशेदपुर में नकली सैनिटाइजर बनाने वाली कंपनी का भंडाफोड़
जमशेदपुर: जमशेदपुर में कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई कर नकली सैनिटाइजर, हैंडवॉश बनाने वाली कंपनी का भंडाफोड़ किया और दवा विक्रेता के गोदाम से भारी मात्रा में नकली सैनिटाइजर जब्त किया है. एसडीओ ने बताया है कि गुप्त सूचना के आधार यह छापामारी की गई है, आगे भी अभियान चलाया जाएगा.
जिला प्रशासन को सूचना मिली कि शहर में नकली हैंडवॉश और सैनिटाइजर बेचा जा रहा है और उसकी कालाबाजारी की जा रही है.सूचना के बाद एसडीओ के नेतृत्व में टीम ने बर्मामाइंस थाना क्षेत्र में नकली सैनिटाइजर, हैंडवॉश और फिनायल बनाने वाली एक कंपनी में छापामारी की .
छापामारी में एसडीओ ड्रग इंस्पेक्टर के अलावा स्थानीय थाना की पुलिस भी मौजूद रही. जांच के दौरान यह पता चला कि श्री इंटरप्राइजेज के नाम से सालों से चलाई जा रही इस कंपनी का कोई लाइसेंस भी नहीं था. जबकि सनशाइन ब्रांड से सैनिटाइजर हैंडवॉश और फिनाइल कोल्हान में बेचा जा रहा था और इसे शहर के बड़े दवा विक्रेता भी खरीद रहे थे.
कंपनी के कागजात खंगाले पर शहर के कई बड़े दवा विक्रेता का नाम सामने आया जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए एसडीओ के नेतृत्व में बनाई गई टीम जुगसलाई के एक बड़े दवा विक्रेता के यहां छापामारी की जहां दवा विक्रेता द्वारा सैनिटाइजर बेचने से साफ इनकार कर दिया गया.
एसडीओ को इस बात की जानकारी मिली कि पास में ही एक गोदाम में सारा माल रखा हुआ है जिसके बाद टीम गोदाम का ताला खुलवा कर गोदाम में रखे भारी मात्रा में सैनिटाइजर को जब्त किया और एसडीओ ने दवा विक्रेता को जमकर फटकार लगाई.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें