रोक के बाद भी बायोमेट्रिक हाजरी बनाने का झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ ने किया विरोध
मकतपुर उच्च विद्यालय
गिरिडीह : जिले के दो मूल्यांकन केंद्रों में मैट्रिक की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य आरंभ हो गया है। इसको लेकर सर जे सी बोस बालिका उच्च विद्यालय और मकतपुर उच्च विद्यालय को केंद्र बनाया गया है। इधर मकतपुर उच्च विद्यालय केंद्र में मूल्यांकन कार्य करने वाले शिक्षकों को बायोमैट्रिक्स उपस्थिति बनाने को मजबूर करने को लेकर झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ ने विरोध जताया है।
संघ से जुड़े मुन्ना प्रसाद कुशवाहा ने इस बाबत एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि झारखंड सरकार कार्मिक एवं प्रशासनिक विभाग और
झारखंड अधिविध परिषद ने बायोमैट्रिक्स उपस्थिति पर तत्काल रोक लगाते हुए। इसकी अनिवार्यता को समाप्त कर दिया है। इसके बावजूद मकतपुर उच्च विद्यालय केंद्र में मूल्यांकन निदेशक ने शिक्षकों के विरोध के बावजूद दवा दिलाकर शुक्रवार को बायोमैट्रिक्स अटेंडेंस बनाने को मजबूर किया।
ऐसे में आदेशों की अवहेलना और शिक्षकों के जीवन को जोखिम में डालने को लेकर झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ विरोध करती है। कहा गया कि यदि बायोमैट्रिक्स उपस्थिति जारी रही तो संघ अगली रणनीति पर अमल करने को मजबूर रहेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें