अपर समाहर्ता ने की ई लाटरी से हुई खुदरा उत्पाद दुकानों की बंदोबस्ती की समीक्षा
गिरिडीह : अपर समाहर्ता राकेश कुमार दुबे की अध्यक्षता में शुक्रवार को ई लाटरी के माध्यम से हुई खुदरा उत्पाद दुकानों की बंदोबस्ती की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में समीक्षा के उपरांत अपर समाहर्ता ने बताया कि उपायुक्त द्वारा गिरिडीह जिला के खुदरा उत्पाद दुकानों के कुल 13 समूहों के अंतर्गत देशी शराब की - 08 दुकान एवं विदेशी शराब की- 07 दुकान एवं कंपोजिट शराब की कुल 08 दुकान, कुल 23 खुदरा उत्पाद दुकानों की ई लॉटरी के माध्यम से बंदोबस्ती की गई है।
जिनसे वार्षिक उत्पाद राजस्व के रूप में न्यूनतम 182034600 रुपए की प्राप्ति होगी। वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए खुदरा उत्पाद दुकानों का निर्धारित बंदोबस्ती लक्ष्य 88.50 करोड़ रूपए के विरूद्ध आज की बंदोबस्ती उपरांत कुल 68.31 करोड़ रूपए की बंदोबस्ती की जा चुकी है। शेष 21 दुकानों के लिए शीघ्र बंदोबस्ती की तिथि की घोषणा की जाएगी।
बैठक में उत्पाद विभाग के अधिकारी व पदाधिकारी मुख्य रूप से मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें