शुक्रवार, 20 मार्च 2020

सड़क दुर्घटना में चार घायल तीन रिम्स राँची किये गए रेफ़र

सड़क दुर्घटना में चार घायल तीन रिम्स राँची किये गए रेफ़र
जमुआ :  शुक्रवार को जमुआ प्रखण्ड के दो अलग अलग सड़क दुर्घटना में घायल हुए तीन ब्यक्तियों को रिम्स रेफ़र किया गया। 

जमुआ थाना खरगडीहा निवासी राजेन्द्र साव  पिता मथुरा साव ऑटो चालक व देवरी थाना अंतर्गत बैरिया निवासी विनोद यादव पिता रंगील यादव, प्रमोद पंडित पिता दौलत पंडित मोटरसाइकिल पर सवार होकर आवश्यक कार्य से आ रहे थे। अचानक आमने सामने की टक्कर में बुरी तरह घायल हो गए। जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जमुआ लाया गया प्राथमिक ईलाज के बाद उनकी स्थिति को देखते हुए तीनो को प्रखण्ड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजेश कुमार दूबे ने रिम्स राँची रेफ़र कर दिया। 

डॉ दूबे ने जानकारी दिया कि राजेन्द्र साव को माथा में बिनोद यादव को सीने में व प्रमोद पंडित को माथा व सीना में गंभीर चोट लगा है।  जमुआ थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल व टेम्पो को जब्त कर थाना ले आई हैं। दूसरी घटना सेवईटाँड़ मोड़ के पास घटी हीरोडीह थाना अन्तर्गत मल्हो निवासी मिथिलेश साव पिता बुधन साव ऑटो में किनारे बैठकर घर जा रहे हैं जमुआ की और जा रही ट्रक से सट जाने से गिर पड़े जिन्हें समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जमुआ लाया गया आंशिक चोट थी जिनका प्राथमिक इलाज के पश्चात घर भेज दिया गया। ट्रक का ऑटो को रौंदने की अफ़वाह पर जमुआ चौक में प्रशासन व ग्रामीणों द्वारा पकड़ लिया गया सत्यता की जांच के बाद छोड़ दिया गया।
 इस बाबत थाना प्रभारी संतोष कुमार ने कहा कि यातायात के नियमों का पालन   किये जाने से जान माल दोनो सुरक्षित होते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें