समाज में घटित घटनाओं, दैनिक समाचारों, फ़िल्म और नाट्य जगत से जुडी खबरों के अलावे साहित्यिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक, सामाजिक व ज्योतिषीय विचारों, कविता, कहानी, फीचर लेख आलेख का संगम है यह "वेब न्यूज पोर्टल"। आशा ही नही अपितु पूर्ण विश्वास है कि आप सबों का भरपूर सहयोग मुझे प्राप्त होगा। आपका सुझाव व मार्गदर्शन भी अपेक्षित है।
बुधवार, 30 सितंबर 2020
बगोदर पुलिस 28 मवेशी लदा ट्रक को किया जब्त

बरनवाल सेवा समिति की बैठक में पूर्व में सम्पन्न कार्यक्रम पर चर्चा

दिव्यांग जनो को किया गया सहायक उपकरण का वितरण
दिव्यांग जनो को किया गया सहायक उपकरण का वितरण
बगोदर/गिरिडीह:- बगोदर प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित विवाह भवन में बुधवार को गैल इंडिया लिमिटेड कम्पनी के द्वारा सीएसआर कार्यक्रम के अंतर्गत दिव्यांगों को सहायक उपकरण का निशुल्क वितरण समारोह कार्यक्रम आयोजित की गई।
कार्यक्रम की शुरुआत बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह बगोदर सरिया एसडीएम राम कुमार मंडल बगोदर बिडीओ मनोज कुमार गुप्ता सीओ एके ओझा गेल कम्पनी के यूनिट हेड केडी गोटे ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम में दिव्यांगजनों के बीच 14 ट्राई साइकिल 11 बैटरी वाला ट्राई साइकिल 15 व्हीलचेयर 52 बैशाखी एमएसआई किट 8 हेरिंग हेड 14 आदि उपकरण का वितरण किया गया।कार्यक्रम में पुर्व जिला परिषद सदस्य मनोज पाण्डे संदीप जायसवाल समेत काफी संख्या में दिव्यांगजन मौजूद थे।

इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट की बैठक में कई निर्णय
इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट की बैठक में कई निर्णय
◆ बैठक के दौरान सदस्यों ने ली विधिवत सदस्यता
◆ हर माह 100 रुपये मासिक शुल्क पर बनी सबों की सहमति
गिरिडीह : इंडियन फेडरेशन आफ वर्किंग जर्नलिस्ट (आईएफडब्लूजे) की गिरिडीह जिला इकाई की बैठक बुधवार को सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजेश कुमार ने की जबकि संचालन महासचिव कानन कुमार किस्कु ने किया।
बैठक पूर्व उपस्थित सदस्यों ने संघ के कोषाध्यक्ष विलियम जेकब के बड़े भाई स्व अविनाश वाल्कर के निधन के 40 दिन पुरा होने पर 2 मिनट का मौनरख कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया।
बैठक के दौरान विचार विमर्श के क्रम में जिलाध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि हम सभी साथी यह कहते है कि हम आईएफडब्लूजे पत्रकार संगठन के सदस्य हैं। लेकिन अब तक हमलोगों ने विधिवत इस संगठन की सदस्यता ग्रहण नही किया है। जबकि हमे सर्वप्रथम संगठन की सदस्यता ग्रहण करना चाहिये। अध्यक्ष के इस प्रस्ताव का उपस्थित सदस्यों ने ध्वनिमत से पारित कर बैठक में उपस्थित सदस्यों ने सदस्यता शुल्क अदा कर विधिवत सदस्यता ग्रहण किया। वंही बैठक के दौरान संगठन हित मे उपस्थित सदस्यों ने मासिक शुल्क पर चर्चा किया। जिंसमे सर्वसम्मति से 100 रुपये मासिक शुल्क निर्धारित किया गया। यह शुल्क सितम्बर माह से अनिवार्य रूप से जमा करने का निर्णय सदस्यों ने लिया।
बैठक में पत्रकार सुरक्षा पर भी चर्चा हुई जिसमें मुख्य रूप से संगठन से जुड़े पत्रकारों के बीमा के संबंध में निर्णय लिया गया। संगठन से विधिवत जुड़े पत्रकार साथियों का उनके संगठन के प्रति लगाव और संगठन के क्रियाकलापों में बढ़चढ़ कर भागीदारी निभाने और उनकी सहभागिता को देख कर 5 लाख का बीमा करवाने का निर्णय लिया गया। जिसका बीमा प्रीमियम का भुगतान संगठन के माध्यम से किया जाएगा।
वंही बैठक में संगठन के जिला महासचिव कानन कुमार किस्कु ने कहा कि हम सभी साथियों का बीमा के साथ-साथ आई कार्ड भी बनना जरूरी है। जिसके लिये प्रदेश से बातचीत जारी है और प्रदेश के अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि शीघ्र ही सभी निबंधित पत्रकारों का आई कार्ड इशू करने की प्रक्रिया को अमली जामा पहनाया जाएगा।
जिला कोषाध्यक्ष विलियम जेकब ने संगठन का अपना बैंक में खाता होने की आवश्यकता पर बल दिया। जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। शीघ्र ही संगठन के जिला इकाई का एक राष्ट्रीयकृत बैंक में खाता खोलने का निर्णय लिया गया। ताकि संगठन में पारदर्शिता कायम रहे। जिससे संगठन में मजबूती भी बनी रहेगी।
बैठक में अन्य कई बिंदुओं पर भी चर्चा किया गया।
बैठक में जिलाध्यक्ष राजेश कुमार, संगठन महासचिव कानन कुमार किस्कु, कोषाध्यक्ष विलियम जेकब, संगठन सचिव अजय चौरसिया,उपाध्यक्ष मनीष पाठक व इरफान आलम, सचिव शशी सिन्हा, सदस्य मनीष मंडल, अख्तर इमाम, सुजीत पाण्डेय, चन्दन पांडेय आदि उपस्थित थे।

शनिवार, 26 सितंबर 2020
सड़क दुर्घटना में घायल रिसोर्स टीचर की इलाज के दौरान मौत से आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

शुक्रवार, 25 सितंबर 2020
होगा उलगुलान, लोग सड़कों पर उतरेंगे : मुख्यमंत्री

भाजपायियों ने लिया पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प

पंडित दीनदयाल उपाध्याय के मार्ग से ही होगा देश और समाज में एकता का प्रचार : कामेश्वर पासवान

एलआईसी के द्वारा मात्र 10 मिनट में किया गया मृत्यु दावा का भुगतान

पीडीएस डीलर हीरा लाल साव की अनुज्ञप्ति किया गया निलंबित

तीन दिनों से लापता 14 वर्षीय छात्रा की कुंए से मिली लाश, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल

मुआवजे की मांग को लेकर 12 दिनों से जार्डन में पड़ा है नारायण महतो का शव
मुआवजे की मांग को लेकर 12 दिनों से जार्डन में पड़ा है नारायण महतो का शव
मृतक मजदूर का फाइल फोटो
गिरिडीह : जिले के बगोदर थाना क्षेत्र के बेको पूर्वी पंचायत के सुंदरूटांड निवासी तुलो महतो के 32 वर्षीय पुत्र नारायण महतो का शव बीते 12 दिनों से जार्डन के एक अस्पताल के मार्चरी में ही पड़ा हुआ हैं।कंपनी के द्वारा उचित मुआवजे नहीं मिलने से परिजन शव को लेने से इंकार कर रहें हैं।
बताते चलें कि बीते 13 सितम्बर को जार्डन में नारायण महतो की मौत हो गयी थी। नारायण महतो के शव को लेकर नारायण महतो की पत्नी हेमंती देवी ने सरकार से गुहार लगायी थी। परिजनों ने बताया कि परिवार की खराब आर्थिक स्थिति को देखते हुए रोजी रोटी कमाने नारायण महतो केईसी ट्रांसमिशन कंपनी में जार्डन गया था। जंहा कार्य के दौरान उसकी मौत हो गयी थी। पिछले 13 सितम्बर को कंपनी के द्वारा मौत की सूचना परिजनों को दी गयी थी। लेकिन आज तक कंपनी वाले मौत का कारण आकस्मिक बता रहीं हैं।जबकि जानकर उसकी मौत काम के दौरान टावर में करंट लगने से हुई बता रहे हैं। परिजनों का कहना है कि जबतक कंपनी उचित मुआवजे नहीं देती हैं तबतक शव को नही रिसीव करेंगे। इस संबंध में प्रवासी मजदूरों की हितों में कार्य करने वाले समाजसेवी सिकन्दर अली कंपनी से लगातार संपर्क कर मामले को हल करने में जुटे हैं। मृतक नारायण महतो अपने पीछे पत्नी हेमंती, ग्यारह वर्षीय पुत्र मिथलेश कुमार एवं एक आठ वर्षीय पुत्री मधु कुमारी को छोड़ गया हैं। जिसके परिवरिश की चिंता अब परिवार वालों को सता रही है। इसलिये परिजन उचित मुआवजे की मांग को लेकर अड़े हुये है।

किसान विरोधी कानून वापस लेने की मांग को लेकर भाकपा माले ने किया चक्का जाम
किसान विरोधी कानून वापस लेने की मांग को लेकर भाकपा माले ने किया चक्का जाम
गांवां/ गिरिडीह : किसानो द्वारा सम्पूर्ण भारत बंद करने का आह्वान किया गया था। जिसके समर्थन में भाकपा माले की गांवां इकाई ने गांवां में पुरजोर तरीके से बंद का समर्थन किया। इस दौरान माले कार्यकर्ताओं ने जंहा विरोध प्रदर्शन किया वंही नुक्कड़ सभा कर केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर आग उगला। कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी प्रखंड सचिव नागेश्वर यादव और संचालन अमीत कुमार बर्नवाल ने किया।
मौके पर नागेश्वर यादव ने भाजपा सरकार पर तीखा प्रहार करते हुये कहा कि ज़ब से केंद्र में भाजपा की सरकार बनी है तब से आम जनता की स्थिति बद से बदतर हो गई है।
आज देश की स्थिति इतना नाजुक हो गया है कि गरीब - मजदूर, छात्र - नौजवान से लेकर किसान तक अपने हक़ के लिये इस तानाशाही सरकार के खिलाफ रोड पे उतर आये है। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी किसान विरोधी काला कानून वापस लेने की मांग करती है। अगर भाजपा सरकार इस किसान विरोधी कानून को वापस नहीं लेती है तो यहाँ से लेकर दिल्ली का सत्ता हिलाने में भी यहाँ के किसान - मजदूर और छात्र - नौजवान पीछे नही हटेंगे।
मौक़े पर प्रखंड कार्यकारी सचिव सकलदेव यादव, इंनौस के राष्ट्रीय परिषद सदस्य अशोक मिस्त्री, इंनौस के जिला कमिटी सदस्य अकलेश यादव,रंजीत यादव, पंकज कुमार, मनीष कुमार, पवन चौधरी, अशोक यादव, महेंद्र यादव, उपेंद्र यादव, सुशील राणा, विक्की यादव और दर्जनों नौजवान साथी मौजूद थे।

भारत बन्द के समर्थन में भाकपा माले ने निकाला प्रतिवाद मार्च, किया केंद्र सरकार का पुतला दहन
भारत बन्द के समर्थन में भाकपा माले ने निकाला प्रतिवाद मार्च, किया केंद्र सरकार का पुतला दहन
राजधनवार/गिरिडीह : केंद्र सरकार द्वारा देश के किसान एंव श्रमिक विरोधी बिल पास कराने के खिलाफ शुक्रवार को भाकपा माले प्रखण्ड सचिव के नेतृत्व में पूरे धनवार बाजार में प्रतिवाद मार्च निकाला गया। साथ ही धनवार के गाँधी चौक में भाजपा सरकार का पुतला दहन किया गया।
इस दौरान भाकपा माले प्रखण्ड सचिव किशोरी अग्रवाल ने कहा कि भारत सरकार देश के किसान एवं श्रमिक विरोधी दिल जबरन पास करा लिया है। जबकि इन मामले में इनके ही सरकार में शामिल मंत्री ने बिल के विरोध में इस्तीफा दे दिया है।
कहा कि सरकार की किसान और श्रमिक विरोधी नीति से देश के अधिकतर किसान श्रमिक एवं बेरोजगार हताश है। उनमें असंतोष तथा आक्रोश पनप रहा है जिसे सरकार नजर अंदाज कर रही है। देश के महत्वपूर्ण हवाई, रेल, चिकित्सा, बैंक और बीमा जैसी व्यवस्था को निजी हाथों में सौंपने का निर्णय आखिरकार किसके हित में है।
उन्होंने कहा कि केंद्र में सरकार देश के 120 करोड़ जनता चुनती है लेकिन उन देशवासी के हक और अधिकार के विरोध में नीति निर्धारित होना भारत के लोकतंत्र के साथ क्रूर मजाक है। सरकार पुरानी पेंशन योजना को बंद कर दी है। सभी खाली पदों पर बहाली नहीं हो रही है। इसका खामियाजा देश के बेरोजगार और आम-आवाम भुगत रही है। दूसरी ओर सरकार पूंजी पतियों तथा कॉरपोरेट घराने के लोगों को खुश करने में लगी हुई है। जो देश की जनता के लिए अन्याय है।
प्रतिवाद मार्च कार्यक्रम में भाकपा माले नेता विनय संथालिया, जिला परिषद सदस्य रेखा अग्रवाल, कौशल्या दास, राजकुमार दास, शंकर पासवान, गोपाल भदानी, नरेश यादव, संजय पांडेय, नारायण दास सहित सैकड़ों लोग शामिल थे।

गिरिडीह में कृषि बिल के खिलाफ भारत बन्द रहा असरहीन
गिरिडीह में कृषि बिल के खिलाफ भारत बन्द रहा असरहीन
गिरिडीह : कृषि बिल के विरोध में आहूत विपक्षी दलों का भारत बंद गिरिडीह मे असरहीन रहा। शुक्रवार को बिल के खिलाफ बन्द के समर्थन में सिवाय भाकपा माले के कोई भी विपक्षी दल सड़क पर नजर भी नहीं आये। जबकि बन्द के समर्थन में आम आदमी पार्टी समेत कई दल शामिल थे।
वंही बन्द के मद्दे नजर प्रशासनिक महकमा काफी मुस्तेद दिखा। चौक चौराहे पर जंहा पुलिस बलों की तैनाती की गयी थी। वंही सुबह से ही सीओ रवीन्द्र कुमार सिन्हा और नगर थाना प्रभारी विनय राम पुलिस जवानों के साथ मोर्चा संभाले हुए थे। वंही दूसरी ओर भारत बन्द के दौरान सड़कों पर रोज की तरह दुपहिया, चार पहिया वाहनों का परिचालन जारी रहा। दुकानों में रोज की तरह भीड़ भाड़ रही। सब कुछ आम दिनों की तरह सामान्य नजर आया। कल कारखाने भी खुले रहे। बन्द के कोई असर कंही देखने को नही मिला।
जिलामुख्यालय स्थित झंडा मैदान में माले कार्यकर्ता जुटे और वंही से शहर की मुख्य सड़कों की ओर कूच किया। ज्योंहि बंद के समर्थन में उतरे माले नेता और कार्यकर्ता झंडा मैदान से निकले त्योंहि पूर्व से डंटे पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने उन्हें रोक लिया। झंडा मैदान से निकलकर जैसे ही माले कार्यकर्ता भारत बन्द को गिरिडीह में भी सफल कराने की नियत से अम्बेडकर चौक पहुंचे तो वँहा पूर्व से तैनात अधिकारियों ने उन सभी बंद समर्थको को रोक लिया।
पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा रोके जाने के बाद बंद समर्थको ने अंबेडकर चौक पर ही केंद्र सरकार के किसान बिल के खिलाफ नारेबाजी की। मौके पर माले नेताओ ने कहा कि सरकार के लाठियों से माले कार्यकर्ता कभी डरने वाले नही है। कहा कि इस कोरोना महामारी को लेकर राजनीतिक दलों के प्रदर्शन पर रोक है। लेकिन भाकपा माले द्वारा बिल का विरोध जारी रहेगा।
मौके पर भाकपा माले नेता राजेश यादव, राजेश सिन्हा, मनौवर हसन बंटी, प्रीति भास्कर, अखिलेश कुमार, नौशाद चाँद सहित काफी संख्या में माले नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।

कोरोना को मात दे एक बार फिर से मरीजों की सेवा में जूटी डॉ मीता साव

भाजपा कार्यकर्ताओं ने रेल की पटरी पर मनायी पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती

कृषि बिल के खिलाफ भाकपा माले का प्रतिवाद मार्च, किया भारत बंद का समर्थन

गुरुवार, 24 सितंबर 2020
हाई टेंशन विजली तार गिरने से कई घरों में मची अफरा तफरी, बाल बाल बचे लोग

कोयला तस्करों ने दिया सीसीएल के सुरक्षा इंस्पेक्टर को जान से मारने की धमकी
कोयला तस्करों ने दिया सीसीएल के सुरक्षा इंस्पेक्टर को जान से मारने की धमकी
गिरीडीह : जिले के कोयला माफियाओं द्वारा सीसीएल के सुरक्षा इंस्पेक्टर ओमप्रकाश दास को जान से मारने की धमकी मिली है। कोयला तस्करों ने सुरक्षा इंस्पेक्टर को स्व जयप्रकाश सिंह उर्फ भोला सिंह जैसा ही हाल करने की चेतावनी दी है। इसे लेकर ओमप्रकाश दास ने पुलिस से शिकायत की है।
विदित हो कि बीते 16 सितंबर को महतोडीह पिकेट और सीसीएल सुरक्षा विभाग कबरीबाद माइंस के अगल-बगल संचालित अवैध कोयला खदानों में छापेमारी की थी और लगभग 15 टन अवैध कोयला जब्त किया गया था। इस मामले में छह संचालकों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
एफआईआर दर्ज होने से नाराज कोयला माफियाओं ने सीसीएल के सुरक्षा इंस्पेक्टर ओमप्रकाश दास को जान से मारने की धमकी दिया है। इसके पूर्व मंगलवार की शाम एक तस्कर अपने चार-पांच साथियों के साथ कबरीबाद माइंस स्थित कोल डिपो के समीप पहुंच सुरक्षा इंस्पेक्टर की गाड़ी रोक दिया और जान से मारने की धमकी दी। पुनः 23 सितंबर को फोन कर फिर से धमकी दी और कहा कि उसके खिलाफ की गई प्राथमिकी वापस नहीं लिया गया तो उन्हें जान से हाथ धोना पड़ेगा। दास ने कहा है कि इन दिनों सीसीएल क्षेत्र में कोयला का अवैध कारोबार में काफी हद तक लगाम लगाने की कोशिश की जा रही है। पुलिस के सहयोग से लगातार छापेमारी की जा रही है। इसे लेकर कोयला तस्करों के बीच काफी बौखलाहट हो गयी है। और उसका जीता जागता उदाहरण है कि तस्करों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दिया है।

भारत बंद की तैयारी को लेकर माले ने की बैठक, किया कल के भारत बंद को समर्थन देने की अपील
भारत बंद की तैयारी को लेकर माले ने की बैठक, किया कल के भारत बंद को समर्थन देने की अपील
गिरिडीह : 25 सितम्बर को किसान विरोधी बिल के खिलाफ आहूत भारत बंद को सफल बनाने की तैयारी को लेकर गुरुवार को भाकपा माले कार्यकर्ताओं की एक बैठक स्थानीय झंडा मैदान में सम्पन्न हुई।
भाकपा माले राज्य कमेटी सदस्य राजेश कुमार यादव, गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा और जिप सदस्य मनोहर हसन बंटी की अगुवाई में हुई इस बैठक में कल के भारत बंद को सफल करने के लिए व्यापक रूप से भागीदारी निभाने का निर्णय लिया गया।
मौके पर माले नेताओं ने कहा कि मोदी राज में किसानों के खिलाफ 2 विधेयक पारित किए गए हैं। जिसका एकमात्र मकसद कृषि क्षेत्र में कारपोरेट कंपनियों को प्रवेश दिलाना तथा किसानों को उनके शोषण के अधीन धकेल देना है। सरकार की इस नीति को माले कतई बर्दाश्त नहीं कर सकती। आज पूरे देश के किसान कृषि विधेयकों के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं। विभिन्न किसान तथा राजनीतिक संगठन भी विरोध में उतरे हुए हैं।
कहा कि गिरिडीह जिले में भी विभिन्न प्रखंडों सहित जिला मुख्यालय में बंद के समर्थन में पूरी तैयारी के साथ लोग उतरेंगे और लोकतांत्रिक तरीके से बंद के समर्थन की अपील करेंगे। उन्होंने आम लोगों से भी बंद का साथ देते हुए खुद को किसानों के साथ खड़ा रहने की अपील की है।
बैठक में अन्य लोगों के अलावा प्रदीप यादव, मो. ताज, नौशाद अहमद चांद, उज्ज्वल कुमार, कन्हैया सिंह, विजय भदानी, सलमान, आलम, सैलाब आदि मौजूद थे।

रंगोली एवं चित्रकारी के माध्यमों से किया जा रहा पोषण अभियान का प्रचार प्रसार
रंगोली एवं चित्रकारी के माध्यमों से किया जा रहा पोषण अभियान का प्रचार प्रसार
गिरिडीह : उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा द्वारा ज़ारी निर्देश के आलोक में पोषण अभियान के तहत जिले के प्रत्येक प्रखंड, पंचायत व आंगनबाड़ी केंद्र में पोषण से संबंधित संदेश घर-घर पहुंचाया जा रहा है। जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में हरी सब्जियों से रंगोली एवं कागज पर चित्रकारी के माध्यम से बच्चों को किशोरियों को जागरूक किया जा रहा है। पोषण अभियान के तहत विभिन्न तरह की गतिविधि आयोजित कर नियमित पौष्टिक आहार व उचित पोषण की जानकारी दी जा रही है।
विदित हो कि एक सितंबर से 30 सितंबर तक जिले में चलने वाले पोषण अभियान के तहत कुपोषण को मिटाने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है तथा उनके खान-पान की आदतों में सुधार लाने के प्रयास पर बल दिया जा रहा है। पोषण अभियान के अंतर्गत विशेष रुप से टीकाकरण, खान पान, पौष्टिक आहार, उचित पोषण, स्वच्छता एवं साफ सफाई , डायरिया एवं अनीमिया के रोकथाम पर विशेष जानकारी दी जा रही है।
पोषण अभियान गर्भवती महिलाएं, धात्री माताओं तथा नवजात शिशु, किशोरियों एवं बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य की ओर एक सकारात्मक कदम है। पोषण अभियान के तहत 5 सूत्रों का पालन सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में किया जा रहा है। इस अभियान को सफल बनाने के लिए जिले के सभी प्रखंडों में स्वास्थ्य सहियाओ व आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।

सरिया के जर्जर बिजली तार और पोल का एनसीसी कम्पनी के अभियन्ता ने किया निरीक्षण
सरिया के जर्जर बिजली तार और पोल का एनसीसी कम्पनी के अभियन्ता ने किया निरीक्षण
गिरिडीह: एनसीसी कंपनी के अभियंता पंकज कुमार पाठक ने गुरुवार को गिरिडीह जिले के सरिया प्रखण्ड क्षेत्र का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने सरिया बाजार के काली मंडा रोड, एफसीआई रोड, काला रोड, स्टेशन रोड व मुख्य मार्ग स्थित बिजली के तार और पोल का मुआयना किया।
निरीक्षण के क्रम में उन्होंने सरिया इलाके में बिजली की लचर व्यवस्था का मुख्य कारण बिजली का जर्जर तार और जर्जर पोल को बताया। कहा कि जर्जर तारों में लोड न सहने की ताकत होने के कारण आये दिन तकनिकी खराबियां होती रहती है, जिससे यहाँ के बिजली उपभोक्ता त्रस्त है। अभियंता श्री पाठक ने तार और पोल के निरीक्षण उपरांत सरियावासियों को पंद्रह दिनो के अंदर बिजली के उपकरण उपलब्ध हो जाने के बाद काम को शुरु कर दिए जाने का आश्वासन दिया। कहा कि सभी जर्जर तार और पोल के दुरुस्त हो जाने के बाद बिजली की समस्या से क्षेत्रवासी निजात पा जाएंगे।
गौरतलब है कि अनियमित बिजली आपूर्ति को लेकर सरियावासियों बिजली सेवा बहाल करने की मांग को लेकर सड़क जाम किया था। साथ ही विधायक विनोद कुमार सिंह को भी इस विकट समस्या से अवगत कराया था। विधायक ने मामले को संज्ञान में लेते हुए संबंधित विभाग के अधिकारी को जर्जर तार पोल को दुरूस्त करने का निर्देश दिया। जिसके आलोक में एनसीसी कंपनी के अभियंता पंकज कुमार पाठक ने गुरुवार को क्षेत्र का भ्रमण कर जर्जर तार और पोल का जायजा लिया।

किसान विरोधी कृषि बिल के खिलाफ आप ने किया प्रदर्शन, सौंपा को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन
किसान विरोधी कृषि बिल के खिलाफ आप ने किया प्रदर्शन, सौंपा को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन
गिरिडीह : आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार द्वारा लाये गए कृषि बिल के विरोध में गुरूवार को गिरिडीह शहर के मुख्य मार्ग में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन उपरांत समाहरणालय पहुंच राष्ट्रपति के नाम डीएसओ डॉ सुदेश कुमार को एक ज्ञापन सौंप राष्ट्रपति से बिल पर हस्ताक्षर नही करने की मांग किया।
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता कृष्णानगर स्थित पार्टी कार्यालय से पैदल निकलकर पूरी तरह से सोशल डिस्टेंस का पालन करते, मास्क लगाकर अलकापुरी,भंडारीडीह, अम्बेडकर चौक होते हुये टावर चौक पहुँचे। जंहा उक्त बिल के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। उसके बाद आप कार्यकर्ता उपायुक्त कार्यालय गए और राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंप आप के लोगों ने राष्ट्रपति से उस किसान विरोधी कृषि बिल पर हस्ताक्षर नहीं करने की मांग किया। इस प्रदर्शन का नेतृत्व आप के जिला संयोजक कृष्ण मुरारी शर्मा कर रहे थे।
मौके पर जिला संयोजक कृष्ण मुरारी शर्मा ने कहा कि राज्यसभा में अल्पमत के बावजूद केंद्र सरकार ने असंवैधानिक तरीके से राज्यसभा में किसान विरोधी बिल पारित करवाया। कहा कि केंद्र सरकार के किसान विरोधी बिल में किसानों के न्यूनतम समर्थन मूल्य की कोई गारंटी नहीं है। इस बिल से सिर्फ उद्योगपतियों का ही फायदा होगा,किसानों को नहीं।
देश में किसानों की आवाज, विपक्ष की आवाज को अनसुनी करके पूंजीपतियों के दवाब में केंद्र सरकार ने लोकसभा और राजयसभा में तीन किसान विरोधी बिल पास किया है। खासकर राज्यसभा में भाजपा के पास बहुमत नहीं होने के बावजूद असंवैधानिक तरीके से किसान विरोधी बिल पास किया गया। जिसे लेकर पूरे देश के किसानों में गुस्सा है।
मौके पर आप के नगर अध्यक्ष राजीव रंजन ने कहा कि देश के किसानों के साथ ना इंसाफी हुई है। किसानों पर अत्याचार किया जा रहा है। इस नीति के चलते हमारे किसान भाई अपने अनाजों को औने-पौने दामों पर बेचने को मजबूर हो जाएंगे। इसलिए हमारी पार्टी किसानों के साथ खड़ी हैं। कहा कि आज पूरे देश में आम आदमी पार्टी विरोध दिवस मना रही हैं। वंही किसानों द्वारा आहूत कल 25 सितम्बर को भारत बंद को भी आम आदमी पार्टी पूरा समर्थन देती है।
इस कार्यक्रम में डुमरी विधानसभा प्रभारी निर्मल प्रसाद महतो, जमुआ विधानसभा प्रभारी मेहबूब अंसारी, गिरिडीह विधानसभा उपाध्यक्ष मुर्शीद मिर्जा , अभिषेक सिन्हा, सृजन पाल सिंह, विवेक आनन्द कुशवाहा, रोहित विश्वकर्मा, कासीम अंसारी, मेराज आलम, तैयब अंसारी, साजीद हुसैन, हर्षवर्धन सिसोदिया, अरविन्द कुमार राय, राहुल कुमार चौधरी , उदय सिंह, अरूण यादव सहित कई लोग शामिल थे।

घूस लेते एसीबी के हाथों रंगे हाथ धराया सदर अंचल का राजस्व कर्मचारी संजय

बुधवार, 23 सितंबर 2020
अधिवक्ता संघ भवन में अधिवक्ताओं के लिए लगा निशुल्क कोरोना जांच शिविर

स्नातक सेमेस्टर 6 परीक्षा आयोजन हेतु बैठक कर बनी रणनीति

मुखिया संघ ने बैठक कर किया सरकार से मुखिया के कार्यकाल में विस्तार की मांग
मुखिया संघ ने बैठक कर किया सरकार से मुखिया के कार्यकाल में विस्तार की मांग
जमुआ/गिरिडीह : जमुआ प्रखण्ड के खरगडीहा सचिवालय में बुधवार को जिला मुखिया संघ की जमुआ विधानसभा स्तरीय बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष देवनाथ राणा ने की जबकि संचालन खरगडीहा के मुखिया निजामुद्दीन अंसारी ऊर्फ़ चीना खान ने किया।
बैठक के दौरान मुखिया संघ की ओर से सरकार से मांग किया गया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का कार्यकाल समाप्त होने में अब कुछ ही महीना शेष रह गया है। कोविड 19 के कारण पंचायत चुनाव निर्धारित समय मे होना सम्भव प्रतीत नही हो रहा है। ऐसे मे पूर्व से निर्धारित शक्तियों के साथ मुखिया के कार्यकाल में विस्तार किया जाना चाहिए ताकि विकास कार्य बाधित न होकर निर्बाध रूप से जारी रहे। परिस्थिति अनुकुल होने पर सम्भव हो तो चुनाव करवाया जाय।
बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि सरकार व जनता के बीच सेतु की महत्वपूर्ण भूमिका में मुखिया द्वारा ईमानदारी पूर्वक अपने कर्तव्य व दायित्वों का निर्वहन किया जा रहा है। वैश्विक महामारी कोरोना के नियंत्रण, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अभियान, मनरेगा सहित अन्य में अप्रवासी मजदूरों को रोजगार मुहैय्या कराने के साथ साथ विभिन्न कार्यक्रमों व योजनाओं के सफल क्रियान्वयन सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार मुखिया द्वारा कराया जा रहा है।
बैठक के दौरान जमुआ विधानसभा प्रभारी मुखिया रमेश प्रसाद कुशवाहा, जमुआ प्रखण्ड अध्यक्ष महेंद्र कुमार, नकुल कुमार पासवान, सुमित्रा देवी,गीता देवी, दीपक तिवारी आदि ने अपने अपने विचार व्यक्त किया। बैठक में मो जलाल अंसारी, तूफानी सिंह, रामचंद्र प्रसाद वर्मा, श्यामसुंदर दास, राम सागर राय, ओम प्रकाश साहू, मो हनीफ़ अंसारी, नंदकिशोर वर्मा, मो शहादत आलम, धनुखी महतो, शंकर प्रसाद वर्मा, संजय कुमार यादव, भगीरथ रविदास, विवेकानन्द सिन्हा, नंदकिशोर रजक, कमरुद्दीन अंसारी,छोटू साव, प्रमिला वर्मा, वृजनंदन तिवारी, सहित जमुआ व देवरी प्रखण्ड के सभी पंचायत के मुखिया मौजूद थे।

कृषि बिल के खिलाफ आम आदमी पार्टी का विरोध प्रर्दशन गुरुवार को

राशन कम देना और ग्राहक से बदतमीजी करना डीलर को पड़ा महंगा, लाइसेंस हुआ रद्द
राशन कम देना और ग्राहक से बदतमीजी करना डीलर को पड़ा महंगा, लाइसेंस हुआ रद्द
गिरिडीह : जिले के गांवा प्रखण्ड में राशन लेने पहुंची एक महिला के साथ राशन डीलर हीरा साव और उसकी पत्नी के द्वारा मारपीट करने और अपशब्द कहे जाने का मामला इतना तूल पकड़ा की डीलर को उसका खामियाजा चुकाना पड़ा। डीलर का राशन दुकान का लाइसेंस रद्द कर दिया गया।
बताया जाता है कि घटना के बाद गांवा के किसी व्यक्ति ने ट्विटर के माध्यम से इस पूरे घटना की जानकारी सूबे के आपूर्ति मंत्री को दे दी। मंत्री ने तत्काल आपूर्ति पदाधिकारी को कार्रवाई करने का निर्देश दिया। मंत्री के निर्देश के बाद जिला आपूर्ति पदाधिकारी डॉ सुदेश कुमार ने गांवा के डीलर हीरा साव के लाइसेंस को रद्द करते हुए उसके खिलाफ गांवा बीडीओ मधु कुमारी को थाने में केस दर्ज कराने का निर्देश दिया।
घटना के सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार महिला संकुती देवी बुधवार को डीलर हीरा साव के दुकान पर राशन लेने पहुंची। जहां नियमानुसार उंसने अनाज का उठाव किया। लेकिन डीलर ने वजन में करीब दो किलो अनाज कम दिया। जब पीड़िता ने कम देने का कारण पूछते हुए अपने कोटे का पूरा राशन मांगा तो डीलर ने संकुती देवी को उसके कोटे का पूरा अनाज देने से मना कर दिया। कोटे से मिले कम अनाज को लेकर पीड़िता और डीलर के बीच जमकर बहसबाजी शुरू हुई।
बाद में मामला काफी विस्फोटक स्थिति पर पहुंच गया। जिसमें नौंबत धक्का मुक्की और मारपीट तक पहुंच गई। पीड़िता ने डीलर हीरा साव पर आरोप लगाते हुए कहा कि डीलर ने उसे धक्का दे दिया। इसके बाद डीलर और उसकी पत्नी ने उसके साथ मारपीट भी किया। पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि विवाद के दौरान डीलर उसके साथ छेड़खानी करने का प्रयास भी किया। डीलर के दुकान में हुए हंगामे के बाद काफी संख्या में लोग जुट गए।
वहीं, जानकारी मिलने के बाद गांवा बीडीओ मधु कुमारी भी डीलर हीरा साव के दुकान पहुंची और पूरे मामले को समझते हुए डीलर को दोबारा गलती करने पर कार्रवाई की बात कही। लेकिन इसी बीच गांवा के किसी व्यक्ति ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सूबे के खाद्य आपूर्ति मंत्री को भेज दिया। मंत्री ने मामले को काफी गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई का निर्देश दिया। फिलहाल आरोपी डीलर का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है। और उसके विरुद्ध गांवा थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराया गया है।

फरार अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
फरार अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
बगोदर/गिरिडीह : विगत कुछ माह से फरार चल रहे एक अभियुक्त को बगोदर पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर गिरिडीह जेल भेज दिया।
गिरफ्तार अभियुक्त बगोदर थाना क्षेत्र के घुट्टीबाइर निवासी विजय यादव है। इसके विरुद्ध बगोदर थाना में कांड संख्या 106/20 के तहत मामला दर्ज था। यह जानकारी बगोदर थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने दी।

जंगली हाथी ने महिला को कुचला हुई मौत

विनोद बिहारी महतो के 97वीं जयंती पर झामुमो कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धाजंलि
विनोद बिहारी महतो के 97वीं जयंती पर झामुमो कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धाजंलि
◆स्व विनोद बाबु के सपनों का झारखंड बनाने का लिया संकल्प
गिरिडीह : झामुमो कार्यकर्ताओं ने बुधवार को जिला कार्यालय में झामुमो के संस्थापक, शिक्षाविद, समाजसेवी एवं गरीबों के मसीहा स्व० विनोद बिहारी महतो के 97वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस मौके पर गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू मुख्यरूप से उपस्थित थे। जयंती के अवसर पर उपस्थित लोगों ने बिनोद बाबू की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दिया।
मौके पर विधायक सोनू ने कहा कि स्व. विनोद बाबू ने झारखंड राज्य और झारखंडियों के हक अधिकार के लिए जीवनपर्यन्त संघर्ष किया। कहा कि बिनोद बाबू ने पढ़ो और लड़ो का नारा देकर झारखंड के युवाओं को संघर्ष के लिये प्रेरित किया और अपने हक और अधिकार की लड़ाई को एक नई दिशा दी। कहा कि बिनोद बाबू ने अपने संघर्षकाल में कई शिक्षण संस्थानों की स्थापना की। आज भी कई शिक्षण संस्थान उनके नाम पर चल रहे है। सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ भी उन्होंने कई आंदोलन किये और सफलता पायी।
उनके 97वी जयंती कार्यक्रम में उपस्थित झामुमो कार्यकर्ताओं ने इस अवसर पर उनके बताये मार्ग पर चलने और उनके सपनों का झारखंड बनाने का संकल्प लिया।
मौके पर झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह, केंद्रीय समिति सदस्य अजित कुमार पप्पू, केंद्रीय समिति सदस्य प्रमिला मेहरा, केंद्रीय समिति सदस्य शाहनवाज अंसारी, जिला कोषाध्यक्ष गौरव कुमार, राकेश रंजन, नारायण दास, उदय सिंह, गोपाल शर्मा, अभय सिंह, मोनू कुमार, मो सोनू, पप्पू रजक, सुरेन मुर्मू, अरमान, तूफान, प्रदोष कुमार, एहसान, रणधीर वर्मा, विनोद यादव आदि मौजूद थे।

फर्जी तरीके से रेल ई-टिकट बनाने मामले में रेल सुरक्षा बल ने किया बगोदर से एक युवक को गिरफ्तार
फर्जी तरीके से रेल ई-टिकट बनाने मामले में रेल सुरक्षा बल ने किया बगोदर से एक युवक को गिरफ्तार
गिरिडीह : रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारियों ने गिरिडीह जिले के बगोदर थाना क्षेत्र के अटका निवासी एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक का नाम अशोक कुमार बताया जाता है। जिसे रेल सुरक्षा बल के पदाधिकारियों ने बगोदर पुलिस के सहयोग से फर्जी तरीके से रेल टिकट बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
रेल सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार ने बताया कि अटका बाजार में अशोक टेलीकॉम नामक दुकान का संचालक है अशोक कुमार। बताया कि रेलवे बोर्ड नई दिल्ली व धनबाद रेल मंडल से ई टिकट दलाली के संबंध में मिली सूचना के आधार पर बगोदर पुलिस के साथ से उसके दुकान पर पँहुच अशोक कुमार को और उसके द्वारा ई टिकट बनाने में प्रयोग किए जाने वाले लैपटॉप व मोबाइल के साथ पूछताछ के रेलवे सुरक्षा पोस्ट हजारीबाग रोड (रेलवे स्टेशन) पर लाया गया है।
बताया कि पूछताछ के क्रम में अशोक ने बताया कि वह मोबाइल रिपेयरिंग, मोबाइल रिचार्ज, पे पॉइंट के साथ-साथ रेलवे, जहाज के टिकट बनाने का काम करता है। वह आईआरसीटीसी का अधिकृत एजेंट नहीं है फिर भी जिन्हें टिकट की आवश्यकता होती है। वह व्यक्तिगत आईडी से रेल टिकट बना कर बेचता है। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि यूट्यूब पर रियल मैंगो सॉफ्टवेयर के बावत उसे जानकारी मिली। उसने दो हजार रुपये पेटीएम के जरिए पेमेंट कर उस सॉफ्टवेयर की खरीदारी की थी। बाद में एनीडेस्क सॉफ्टवेयर के जरिए उसके लैपटॉप में उक्त सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल कर दिया गया था। उंसने बताया कि काफी प्रयास के बाद भी वह एक भी टिकट नहीं बना सका। लेकिन जब अधिकारियों ने उसके लैपटॉप और मोबाइल को चेक किया तो उसके व्यक्तिगत आईडी से 19 रेल ई टिकट बना पाया गया। जिसमें एक लाइट टिकट है जिसका मूल्य 352 रुपया है तथा 30,408 रुपये का पास्ट टिकट मिला। इसके अलावा उसके लेपटॉप में टिकट बनाने में प्रयोग में लाए गए 11 पर्सनल आईडी भी मिला।
जब उसकी पोल पट्टी खुल गयी तब रेल अधिकारियों ने उसे गिरफ्तार कर लिया और उसके लैपटॉप, दो मोबाइल, व्यक्तिगत आईडी से बना कुल 19 टिकट को जब्त कर लिया। साथ ही उसकी गिरफ्तारी की सूचना उसके परिजनों को दे दी। इस बाबत रेल सुरक्षा बल ने एक मामला दर्ज कर लिया।
गौरतलब है कि एक माह के भीतर रेल टिकट फर्जीवाड़ा मामले में यह दूसरी गिरफ्तारी है। इसके पूर्व हजारीबाग रोड रेल सुरक्षा बल द्वारा विष्णुगढ़ से एक युवक को गिरफ्तार किया गया था।

मंगलवार, 22 सितंबर 2020
30 सितम्बर तक लम्बित योजनाये हरहाल में बंद होनी चाहिए : बीडीओ

उपायुक्त ने दिया पत्र प्रेषित कर अधिकारियों को दिया आवश्यक दिशा निर्देश
उपायुक्त ने दिया पत्र प्रेषित कर अधिकारियों को खाद्य सुरक्षा योजना सम्बन्धी आवश्यक दिशा निर्देश
गिरिडीह : आगामी 15 नवंबर से राज्य में झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना शुरू होने जा रहा है। जिसके तहत जिले के अनाच्छादित सुपात्र 111198 लाभुकों को राज्य सरकार द्वारा ग्रीन राशन कार्ड देकर अनुदानित दर पर खाद्यान्न उपलब्ध करायेगी। इस योजना के तहत सभी सुपात्र लाभुकों को प्रतिमाह ₹1 प्रति किलोग्राम की दर से 5 किलोग्राम प्रति लाभुक खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाएगा।
उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने इस बाबत जिला आपूर्ति पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को पत्र प्रेषित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया है।
झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के लिए आवेदन ऑफलाइन एवं ऑनलाइन मोड के माध्यम से किए जा सकते हैं। इस आलोक में नए राशन कार्ड निर्गत करने हेतु आहार पोर्टल में लंबित ऑनलाइन आवेदनों का सत्यापन कर उक्त योजना में शामिल किया जाना है। आहार पोर्टल में लंबित सभी ऑनलाइन आवेदनों का 30 सितम्बर तक शत प्रतिशत सत्यापन कराकर प्रतिवेदित करने को कहा गया है।
योजना का लाभ लेने हेतु आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि 30 सितम्बर निर्धारित की गयी है। प्राप्त आवेदनों की सुपात्रा की जांच की अवधि 1 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक रखी गयी है। प्राथमिकता सूची का प्रारूप प्रकाशन अवधि 11 अक्टूबर से 15 अक्टूबर समाप्ति की तिथि है। इसके अलावा आपति आमंत्रण की अवधि 15 अक्टूबर से 21 अक्टूबर के अलावा आपति निष्पादन अवधि 21 अक्टूबर से 31 अक्टूबर निर्धारित की गयी है। साथ हीं प्राथमिकता सूची का अंतिम प्रकाशन अवधि 1 नवम्बर से 10 नवम्बर तक तय की गयी है।
योजना के साथ ससमय क्रियान्वयन हेतु प्रखंड स्तरीय जांच दल का गठन किया गया है। जिसके अध्यक्ष के रूप में प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा सदस्य के रूप में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी एवं प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को नामित किया गया है। उक्त दल का प्रमुख दायित्व प्राप्त आवेदनों एवं सुपात्रता की जांच 10 अक्टूबर तक पूर्ण कराते हुए प्रारूप प्राथमिकता सूची का प्रकाशन दिनांक 11 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक करना होगा।

बिजली समस्या को ले उपभोक्ताओं का फूटा गुस्सा, किया सड़क जाम
बिजली समस्या को ले उपभोक्ताओं का फूटा गुस्सा, किया सड़क जाम
गिरिडीह: गिरिडीह जिले के सरिया प्रखण्ड के विभिन्न इलाकों में इन दिनों बिजली की भीषण समस्या उत्पन्न हो गयी है। यह समस्या काफी विकराल रूप ले चुकी है। बीते कई दिनों से इलाके में बिजली पूरी तरह नदारद है। यूँ कहें कि पूरा इलाका ब्लैक आउट हो गया है तो इसमे कोई अतिश्योक्ति नही होगी।
विभाग की इस लचर कार्यप्रणाली के खिलाफ अंततः लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और स्थानीय उपभोक्ताओं ने मंगलवार को विभाग के खिलाफ विद्युत समस्या को लेकर सड़क पर उतर आये। आक्रोशित विधुत उपभोक्ताओं ने इस दौरान सरिया पावर सब स्टेशन के सामने सड़क जाम कर विभाग के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दिया।
विधुत उपभोक्ताओं के आंदोलन और सड़क जाम की सूचना मिलते ही सरिया बगोदर के एसडीएम मौके पर पहुंचे और लोगों की समस्या को विस्तार पूर्वक सुना। एसडीएम ने इस दौरान विद्युत विभाग के अधिकारियों से बात कर उपभोक्ताओं को जल्द बिजली मुहैया कराने और समस्या निराकरण का आस्वासन दिया। एसडीएम ने उभोक्ताओं से वार्ता कर जाम हंटवाने में सफलता पायी। उसके बाद उक्त सड़क पर आवागमन चालू हुआ।
इस सड़क जाम कार्यक्रम में रमेश बरनवाल, बिनोद मंडल, विपिन जैन, विशाल गंभीर, जिम्मी चैरसिया, विक्की मंडल, रवि सचदेवा, श्रीराम उपवेजा, राहुल गंभीर सहित काफी संख्या में विद्युत उपभोक्ता मौजूद थे।

राजद नेता कैलाश यादव हत्याकांड का पांचवां अभियुक्त गिरफ्तार

दिनदहाड़े देवरी के पैट्रोल पम्प से हथियार बन्द अपराधियों ने की 50 हजार की लूट

महापौर ने पथ निर्माण विभाग को पत्र लिख किया जर्जर सड़कों की मरम्मति कराने की मांग
महापौर ने पथ निर्माण विभाग को पत्र लिख किया जर्जर सड़कों की मरम्मति कराने की मांग
गिरिडीह : नगर निगम के महापौर सुनील कुमार पासवान ने शहर की सड़कों को दुरुस्त करने की मांग से सम्बंधित एक पत्र पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को लिखा है।
कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल विभाग को दिये पत्र में महापौर ने कहा है कि शहर की कई मुख्य सड़कें काफी जर्जरावस्था में है। इन सड़कों पर जगह जगह बड़े बड़े गड्ढे बन गए हैं। जिससे आये दिन राहगीरों को न केवल आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ता है बल्कि इन गड्ढों के कारण दुर्घटनाएं भी घटित होती है और लोग उसके शिकार हो जाते हैं।
उन्होंने पत्र में भंडारीडीह मेन रोड, बड़ा चौक, गांधी चौक, तिरंगा चौक, टुंडी रोड की सड़कों का जिक्र करते हुए बताया है कि इन सड़कों पर थोड़ी सी बारिश में ही जल जमाव हो जाता है। जल जमाव के कारण सड़कों पर बने बड़े बड़े गड्ढों में पानी भर जाता है जिस कारण दुर्घटना घटित होती रहती है।
इतना ही नहीं सड़क की खराब स्थिति में रहने के कारण लोगों को आवागमन में भी काफी परेशानी उठानी पड़ती है। इन सड़कों पर जरा सी बारिश हो जाने से लोगों को पैदल चलना भी दुश्वार हो जाता है। महापौर ने पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को बताया कि शहर के कई गणमान्य नागरिकों के द्वारा लगातार इसकी शिकायतें निगम को मिल रही हैं। उन्होंने पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता से जल्द से जल्द सभी जर्जर सड़क की मरम्मती कराने मांग किया है।

स्कूल में ताला तोड़ चोरों ने की चोरी, पुलिस जुटी जांच पड़ताल में
स्कूल में ताला तोड़ चोरों ने की चोरी, पुलिस जुटी जांच पड़ताल में
गिरिडीह : जिले के निमियांघाट थाना क्षेत्र के खेतको स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में बीती रात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया और विद्यालय के कीमती सामानों को चोरी कर फरार हो गये। इस बाबत विद्यालय के प्रधानाध्यापक उपेंद्रनाथ सोरेन ने बीइइओ को इसकी सूचना देते हुए निमियाघाट थाना में चोरी सम्बन्धी शिकायत दर्ज कराया है।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने बताया कि सोमवार को वे ताला बंद कर घर चले गए थे। मंगलवार को जब वे विद्यालय पहुंचे तो विद्यायल का ताला टूटा हुआ पाया। उन्होंने तत्काल इस बात की सूचना स्थानीय मुखिया, पंचायत समिति सदस्य एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष को दी। सूचना मिलने पर सभी जनप्रतिनिधि विद्यालय पहुंचे और विद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान विद्यालय से 4 पंखा, गैस चूल्हा व बिजली सामग्री गायब मिली।
प्रधानाध्यापक की शिकायत के आलोक में निमियांघाट थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है।
