अधिवक्ता संघ भवन में अधिवक्ताओं के लिए लगा निशुल्क कोरोना जांच शिविर
गिरिडीह : जिला अधिवक्ता संघ भवन में बुधवार को अधिवक्ताओं के लिए निशुल्क कोरोना जांच कैंप का आयोजन किया गया। इस शिविर में महासचिव चुन्नू कान्त, अधिवक्ता अमित सिन्हा, अधिवक्ता चंदन सिन्हा, शुबोनिल समंता, रामानंद तिवारी विमल यादव, अधिवक्ता जेपी केसरी, पशुपतिनाथ समेत दर्जनों अधिवक्ताओं ने अपना कॉविड जांच कराया ।
जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव चुन्नू कान्त ने बताया की एक तरफ जहां पूरी दुनिया इस कोरोना महामारी से परेशान है और लोग घरों से बाहर निकलने में डर रहे हैं वही हमारे अधिवक्ता भाई ऐसी विषम परिस्थिति में भी योद्धा की तरह अपने कार्य में अडिग रहकर पक्षकारों को अपनी सेवा निरंतर देते आ रहे हैं। ताकि किसी भी पक्ष कार को इस लॉकडाउन के पीरियड में भी विधि से संबंधित कोई कठिनाई का सामना ना करना पड़े।
कहा कि असल मायने में सारे अधिवक्ता बंधु कॉरोना वॉरियर है। कोरॉना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सभी अधिवक्ता बंधुओं की सुरक्षा हेतु जिला अधिवक्ता संघ द्वारा सभी अधिवक्ताओं के लिए निशुल्क जांच कैंप लगाया गया है।
वहीं अधिवक्ता अमित सिन्हा ने कहा कि इस विषम परिस्थिति में अधिवक्ता बंधुओं द्वारा अपने कर्तव्य के प्रति पूरी निष्ठा से पक्षकारों को दिए जाने वाली सेवाएं प्रशंसनीय है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें