बुधवार, 23 सितंबर 2020

कृषि बिल के खिलाफ आम आदमी पार्टी का विरोध प्रर्दशन गुरुवार को

कृषि बिल के खिलाफ आम आदमी पार्टी का विरोध प्रर्दशन गुरुवार को 
गिरिडीह : आम आदमी पार्टी द्वारा गुरुवार को टावर चौक गिरिडीह पर किसान विरोधी कृषि बिल के खिलाफ प्रर्दशन कार्यक्रम आयोजित करेगा। उक्त जानकारी आम आदमी पार्टी के जिला संयोजक कृष्ण मुरारी शर्मा ने एक प्रेसबयान जारी कर दी है।  

जारी बयान में उन्होंने किसानों से जुड़े कृषि बिलों को राज्यसभा में असंवैधानिक तरिके से पारित करने की बातें कही है और असंवैधानिक प्रक्रिया का विरोध कर रहे राज्यसभा सांसदों के निलंबन के खिलाफ उपायुक्त गिरिडीह के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को एक ज्ञापन भी सौंपा जाने की बातें बतायी है।
उन्होंने कहा कि कृषि बिल किसानों के लाभ के लिए नहीं बल्कि  देश के गिने चुने पूँजीपतियों को कृषि व्यापार में स्थापित करने वाला बिल है। आम आदमी पार्टी इसका पूरजोर विरोध करती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें