बुधवार, 23 सितंबर 2020

स्नातक सेमेस्टर 6 परीक्षा आयोजन हेतु बैठक कर बनी रणनीति

स्नातक सेमेस्टर 6 परीक्षा आयोजन हेतु बैठक कर  बनी रणनीति
जमुआ/गिरिडीह : विनोबा भावे विश्वविद्यालय ने स्नातक सेमेस्टर-6 परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए मिर्जागंज स्थित लंगटा बाबा काॅलेज को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। परीक्षा को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने हेतु प्रभारी प्राचार्य सह केन्द्राधीक्षक प्रो कमल नयन सिंह की अध्यक्षता में काॅलेज कर्मियों की बैठक सम्पन्न हुई।

 ज्ञात हो कि स्नातक सेमेस्टर-6 की परीक्षा में लंगटा बाबा काॅलेज मिर्जागंज और आदर्श काॅलेज, राजधनवार में लगभग 800 विद्यार्थी शिरकत करेंगे। यह परीक्षा आगामी 25 सितम्बर से प्रारम्भ होकर 10 अक्तूबर तक चलने वाली यह परीक्षा दो पाली में होगी। प्रथम पाली 09:30 से आरंभ होकर 11:30 तक और द्वितीय पाली 02:30 से 04:30 में समाप्त होगी। 

सभी परीक्षार्थियों को केन्द्र पर एक घंटा पहले पहुंचना  होगा, उन्हें मास्क और हाथों में ग्लब्स पहनना अनिवार्य होगा। परीक्षा केन्द्र के गेट पर उनके शरीर का तापमान जाँच कराना अनिवार्य है। वंही वीक्षक को भी मास्क, ग्लब्स और हेड शील्ड लगाना अनिवार्य होगा।  दण्डाधिकारी की उपस्थिति में कदाचार मुक्त परीक्षा कराने के लिए सभी एहतियातन उपाय करने का निर्देश बैठक के दौरान सभी कर्मियों को दिया गया है। 

इस बैठक में  प्रो सुनील कुमार शर्मा, प्रो ललन कुमार शर्मा, प्रो शकील अख्तर, प्रो आर के मंडल, प्रो वरूण कुमार सिंह, प्रो प्रदीप कुमार पाण्डेय, प्रो जय प्रकाश मिष्टकार, प्रो सुनील कुमार वर्णवाल, प्रो किशुन राणा, डाॅ एहसान आलम, जय प्रकाश सिंह, झलमल यादव, सुरेन्द्र पाण्डेय, मो मजहर हुसैन आदि कई काॅलेज कर्मी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें