बुधवार, 23 सितंबर 2020

मुखिया संघ ने बैठक कर किया सरकार से मुखिया के कार्यकाल में विस्तार की मांग

मुखिया संघ ने बैठक कर किया सरकार से मुखिया के कार्यकाल में विस्तार की मांग


जमुआ/गिरिडीह  : जमुआ प्रखण्ड के खरगडीहा सचिवालय में बुधवार को जिला मुखिया संघ की जमुआ विधानसभा स्तरीय बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष देवनाथ राणा ने की जबकि संचालन खरगडीहा के मुखिया निजामुद्दीन अंसारी ऊर्फ़ चीना खान ने किया। 

बैठक के दौरान  मुखिया संघ की ओर से सरकार से मांग किया गया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का कार्यकाल समाप्त होने में अब कुछ ही महीना शेष रह गया है। कोविड 19 के कारण पंचायत चुनाव निर्धारित समय मे होना सम्भव प्रतीत नही हो रहा है। ऐसे मे पूर्व से निर्धारित शक्तियों के साथ मुखिया के कार्यकाल में विस्तार किया जाना चाहिए ताकि विकास कार्य बाधित न होकर निर्बाध रूप से जारी रहे। परिस्थिति अनुकुल होने पर सम्भव हो तो चुनाव करवाया जाय।

बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि सरकार व जनता के बीच सेतु की महत्वपूर्ण भूमिका में मुखिया द्वारा ईमानदारी पूर्वक अपने कर्तव्य व दायित्वों का निर्वहन किया जा रहा है।  वैश्विक महामारी कोरोना के नियंत्रण, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अभियान, मनरेगा सहित अन्य में अप्रवासी मजदूरों को रोजगार मुहैय्या कराने के साथ साथ विभिन्न कार्यक्रमों व योजनाओं के सफल क्रियान्वयन  सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार मुखिया द्वारा कराया जा रहा है।
बैठक के दौरान जमुआ विधानसभा प्रभारी मुखिया रमेश प्रसाद कुशवाहा, जमुआ प्रखण्ड अध्यक्ष महेंद्र कुमार, नकुल कुमार पासवान, सुमित्रा देवी,गीता देवी, दीपक तिवारी आदि ने अपने अपने विचार व्यक्त किया। बैठक में मो जलाल अंसारी, तूफानी सिंह, रामचंद्र प्रसाद वर्मा, श्यामसुंदर दास, राम सागर राय, ओम प्रकाश साहू, मो हनीफ़ अंसारी, नंदकिशोर वर्मा, मो शहादत आलम, धनुखी महतो, शंकर प्रसाद वर्मा, संजय कुमार यादव, भगीरथ रविदास, विवेकानन्द सिन्हा, नंदकिशोर रजक, कमरुद्दीन अंसारी,छोटू साव, प्रमिला वर्मा, वृजनंदन तिवारी, सहित जमुआ व देवरी प्रखण्ड के सभी पंचायत के मुखिया मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें