शुक्रवार, 25 सितंबर 2020

एलआईसी के द्वारा मात्र 10 मिनट में किया गया मृत्यु दावा का भुगतान

एलआईसी के द्वारा मात्र 10 मिनट में किया गया मृत्यु दावा का भुगतान

गिरिडीह : भारतीय जीवन बीमा निगम की गिरिडीह शाखा के द्वारा मात्र 10 मिनट में मृत्यु दावा का भुगतान किया गया। स्वर्गीय कमल राय परमार के दो जीवन बीमा पॉलिसियों का मृत्यु दावा का भुगतान महज 10 मिनट के भीतर कर एलआईसी ने एक इतिहास बना दिया है। जिसकी न केवल बीमा एजेंटों के बीच बल्कि आम लोगों के बीच भी काफी सराहना की जा रही है।

 विदित हो कि गिरिडीह के पावर हाउस बरगंडा निवासी स्वर्गीय कमल राय परमार का देहांत बीते 28 अगस्त को हो गया था। उनकी पत्नी के द्वारा शुक्रवार को मृत्युदावा भुगतान संबंधी कागजात एलआईसी कार्यालय मर जमा किया गया। कागजात जमा होने के बाद एलआईसी गिरिडीह शाखा के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मात्र 10 मिनट में मृत्यु दावा का भुगतान कर दिया गया। मृत्यु दावा का भुगतान वरिय शाखा प्रबंधक सुरेश रजक बीमा कर्मचारी संघ के सचिव धर्म प्रकाश एवं अध्यक्ष क्लब अभिकर्ता प्रदीप साव के द्वारा उनके निवास स्थान पर दिया गया।

मौके पर शाखा के वरीय शाखा प्रबंधक सुरेश रजक ने कहा कि हम लोग 99.69 प्रतिशत मृत्यु दावा का भुगतान करते हैं। बीमा कर्मचारी संघ के सचिव धर्म प्रकाश ने कहा कि एलआईसी हमेशा से दावा भुगतान में विश्व में नंबर वन स्थान रखती है। देश की जनता का अटूट विश्वास एलआईसी पर है। इसीलिए एलआईसी में बीमा धारकों की संख्या 40 करोड़ हो गई है। इस भुगतान में शाखा के अध्यक्ष क्लब अभिकर्ता प्रदीप कुमार साव ने काफी सहयोग किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें