कोरोना को मात दे एक बार फिर से मरीजों की सेवा में जूटी डॉ मीता साव
गिरिडीह। नगर निगम क्षेत्र के गद्दी मुहल्ला में संचालित गिरिडीह की सबसे पुरानी प्राइवेट अस्पताल बसंती देवी गोयनका सेवा सदन में विगत 35 वर्षों से सेवा दे रही गिरिडीह की विख्यात महिला चिकित्सक डाॅ मीता साव कोरोना को मात देकर एक बार फिर जनसेवा में जूट गई है।
विदित हो कि बीते एक सितंबर को अचानक डाॅ मीता साव की तबियत खराब हो गयी थी। बुखार आने के बाद उन्होंने सदर अस्पताल में कोविड जांच कराया। जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद वे होम कोरेंटाईन में चली गई थी।
गौरतलब है कि कोराना काल के दौरान जहां शहर के कई नर्सिंग होम ने सेवा बंद कर दी थी। वहीं डाॅ मीता साव गोयनका सेवा सदन में लगातार मरीजो की सेवा में जूटी थी। शहर के अलावे दूर दराज से आने वाली गर्भवती मरीजों को कोई कष्ट न हो इसका भी विशेष ध्यान रखा जा रहा था। कोरोना संक्रमण को देखते हुए सेवा सदन में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए गर्भवती महिलाओं का इलाज किया जा रहा था।
डाॅ मीता साव का कहना है कि कोरोना संक्रमण के चपेट में आने वाले लोग इस संक्रमण से घबराने के बजाय सही समय पर डाॅक्टर से संर्पक कर अपना इलाज कराये। बीमारी निश्चित दूर होगी।उन्होंने लोगों से सोशल डिस्टेंस का पालन करने के साथ ही सरकार के दिशा निर्देश का पालन करते हुए सुरक्षित रहने का आग्रह किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें