भाजपा कार्यकर्ताओं ने रेल की पटरी पर मनायी पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती
जमुआ/गिरिडीह : प्रखंड के भाजपा कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को जमुआ स्थित रेल की पटरी पर पंडित दीनदयाल की जयंती मनाई ।
भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री राजेंद्र प्रसाद राय ने कहा कि रेलवे लाइन पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनाने का मकसद पंडित जी की हत्या मुगलसराय स्टेशन पर हुई थी। इसलिए रेलवे लाइन पर जयंती मना कर उस पल को याद किया जा रहा है।
कहा कि अंत्योदय का सपना पंडित उपाध्याय का था। जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरा किया। आज गरीबों को अंत्योदय कार्ड से राशन मिल रहा है। इस मौके पर भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री राजेंद्र प्रसाद राय के अलावा भाजपा नेता संजय हाजरा, अंजन सिन्हा, मुन्ना कुमार राय, मनोज सिंह आदि मौजूद थे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें