तीन दिनों से लापता 14 वर्षीय छात्रा की कुंए से मिली लाश, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल
राजधनवार/गिरिडीह : घोड्थम्भा ओपी क्षेत्र के गुंडरी बंडामाख गांव से तीन दिन पूर्व लापता एक छात्रा का शव घर से छः सो मीटर दूर स्थित कुएं से बरामद किया गया।
बताया जाता है कि गुंडरी गाँव के बंडामाख टोला निवासी मनोज तुरी की 14 वर्षीय पुत्री ज्योति कुमारी बुधवार की दोपहर बाद घर से बकरी चराने को कह कर निकली और देर शाम तक घर वापस लौट कर नही आयी। उसके वापस नहीं लौटने पर उसकी माँ तथा अन्य परिजनों ने खोजबीन शुरू की पर उसका कहीं पता नही चला। अंत मे परिजनों ने घोड्थम्भा ओपी में छात्रा की गुमसुदगी का एक मामला दर्ज कराया।
14 वर्षीय नाबालिग छात्रा की गुमसुदगी का मामला दर्ज होने के बाद घोड्थम्भा पुलिस भी उसकी खोजबीन में जुटी थी। इसी दौरान शुक्रवार की सुबह 11 बजे के आसपास पीड़ित परिवार के घर से करीब 600 मीटर दूर बीच मैदान में स्थित एक कुआं में कुछ लोगों ने एक बच्ची का तैरता हुआ शव देखा।
कुंए में शव मिलने की सूचना के बाद गाँव सहित घर के लोग वँहा पहुँचे। शव देख परिवार वालों ने शव की शिनाख्त लापता छात्रा ज्योति के रूप में की। बाद में लोगों ने घोड्थम्भा ओपी पुलिस को मामले की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से शव को कुंए से बाहर निकाला। पुलिस ने मृतका के शव को अपनी अभिरक्षा में ले अन्त्यपरीक्षण हेतु गिरीडीह सदर अस्पताल भेज दिया।
बताया जाता है कि मनोज तुरी को दो पुत्र तथा एक पुत्री थी। जिसमें ज्योति कुमारी लक्ष्य कॉन्वेंट पब्लिक स्कूल घोड्थम्भा में छठी क्लास की छात्रा थी।
वहीं घटना के सम्बंध में ओपी प्रभारी आर.के. पांडेय ने कहा कि प्रथम दृष्टया से कुँआ में डूबने से मौत से प्रतीत होती है। हालांकि उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस बीच परिवार जनों का रो रो कर बुरा हाल है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें