बुधवार, 30 सितंबर 2020

बरनवाल सेवा समिति की बैठक में पूर्व में सम्पन्न कार्यक्रम पर चर्चा

बरनवाल सेवा समिति की बैठक में पूर्व में सम्पन्न कार्यक्रम पर चर्चा
गिरिडीह : बरनवाल सेवा समिति की बैठक लखन लाल बरनवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बरनवाल सेवा सदन में सम्पन्न हुई बैठक में पूर्व में समिति की ओर से संपन्न कार्यक्रमों की सफलता पर उपस्थित सदस्यों ने प्रसन्नता जाहिर किया। जिंसमे समिति द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह, कोरोना काल में रक्तदान शिविर का आयोजन और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के बीच खाद्यान्न वितरण कार्यक्रम शामिल हैं।

 मौके पर समिति सचिव राजेंद्र लाल बरनवाल ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना के कारण सेवा सदन के विकास के सारे कार्य ठप पड़ गए। पुनः धर्मशाला का विस्तारीकरण और सौंदर्यीकरण पर विचार-विमर्श करने हेतु आगामी आठ अक्टूबर गुरूवार को आम सभा की बैठक आहूत होगी।
जिंसमे स्वजातीय बंधु अपना बहुमूल्य सुझाव देंगे ऐसी अपेक्षा है। बैठक में सुबोध कुमार बरनवाल, प्रवीण कुमार बरनवाल, सुभाष कुमार, सत्यदेव लाल, राकेश रंजन, प्रवीण कुमार पिन्टु, संजीव कुमार, विनय कुमार आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें