इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट की बैठक में कई निर्णय
◆ बैठक के दौरान सदस्यों ने ली विधिवत सदस्यता
◆ हर माह 100 रुपये मासिक शुल्क पर बनी सबों की सहमति
गिरिडीह : इंडियन फेडरेशन आफ वर्किंग जर्नलिस्ट (आईएफडब्लूजे) की गिरिडीह जिला इकाई की बैठक बुधवार को सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजेश कुमार ने की जबकि संचालन महासचिव कानन कुमार किस्कु ने किया।
बैठक पूर्व उपस्थित सदस्यों ने संघ के कोषाध्यक्ष विलियम जेकब के बड़े भाई स्व अविनाश वाल्कर के निधन के 40 दिन पुरा होने पर 2 मिनट का मौनरख कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया।
बैठक के दौरान विचार विमर्श के क्रम में जिलाध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि हम सभी साथी यह कहते है कि हम आईएफडब्लूजे पत्रकार संगठन के सदस्य हैं। लेकिन अब तक हमलोगों ने विधिवत इस संगठन की सदस्यता ग्रहण नही किया है। जबकि हमे सर्वप्रथम संगठन की सदस्यता ग्रहण करना चाहिये। अध्यक्ष के इस प्रस्ताव का उपस्थित सदस्यों ने ध्वनिमत से पारित कर बैठक में उपस्थित सदस्यों ने सदस्यता शुल्क अदा कर विधिवत सदस्यता ग्रहण किया। वंही बैठक के दौरान संगठन हित मे उपस्थित सदस्यों ने मासिक शुल्क पर चर्चा किया। जिंसमे सर्वसम्मति से 100 रुपये मासिक शुल्क निर्धारित किया गया। यह शुल्क सितम्बर माह से अनिवार्य रूप से जमा करने का निर्णय सदस्यों ने लिया।
बैठक में पत्रकार सुरक्षा पर भी चर्चा हुई जिसमें मुख्य रूप से संगठन से जुड़े पत्रकारों के बीमा के संबंध में निर्णय लिया गया। संगठन से विधिवत जुड़े पत्रकार साथियों का उनके संगठन के प्रति लगाव और संगठन के क्रियाकलापों में बढ़चढ़ कर भागीदारी निभाने और उनकी सहभागिता को देख कर 5 लाख का बीमा करवाने का निर्णय लिया गया। जिसका बीमा प्रीमियम का भुगतान संगठन के माध्यम से किया जाएगा।
वंही बैठक में संगठन के जिला महासचिव कानन कुमार किस्कु ने कहा कि हम सभी साथियों का बीमा के साथ-साथ आई कार्ड भी बनना जरूरी है। जिसके लिये प्रदेश से बातचीत जारी है और प्रदेश के अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि शीघ्र ही सभी निबंधित पत्रकारों का आई कार्ड इशू करने की प्रक्रिया को अमली जामा पहनाया जाएगा।
जिला कोषाध्यक्ष विलियम जेकब ने संगठन का अपना बैंक में खाता होने की आवश्यकता पर बल दिया। जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। शीघ्र ही संगठन के जिला इकाई का एक राष्ट्रीयकृत बैंक में खाता खोलने का निर्णय लिया गया। ताकि संगठन में पारदर्शिता कायम रहे। जिससे संगठन में मजबूती भी बनी रहेगी।
बैठक में अन्य कई बिंदुओं पर भी चर्चा किया गया।
बैठक में जिलाध्यक्ष राजेश कुमार, संगठन महासचिव कानन कुमार किस्कु, कोषाध्यक्ष विलियम जेकब, संगठन सचिव अजय चौरसिया,उपाध्यक्ष मनीष पाठक व इरफान आलम, सचिव शशी सिन्हा, सदस्य मनीष मंडल, अख्तर इमाम, सुजीत पाण्डेय, चन्दन पांडेय आदि उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें