बुधवार, 30 सितंबर 2020

दिव्यांग जनो को किया गया सहायक उपकरण का वितरण

दिव्यांग जनो को किया गया सहायक उपकरण का वितरण


बगोदर/गिरिडीह:- बगोदर प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित विवाह भवन में बुधवार को गैल इंडिया लिमिटेड कम्पनी के द्वारा सीएसआर कार्यक्रम के अंतर्गत दिव्यांगों को सहायक उपकरण का निशुल्क वितरण समारोह कार्यक्रम आयोजित की गई।


 कार्यक्रम की शुरुआत बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह बगोदर सरिया एसडीएम राम कुमार मंडल बगोदर बिडीओ मनोज कुमार गुप्ता सीओ एके ओझा गेल कम्पनी के यूनिट हेड केडी गोटे ने संयुक्त रूप से  दीप प्रज्वलित कर  किया।

कार्यक्रम में दिव्यांगजनों के बीच 14 ट्राई साइकिल 11 बैटरी वाला ट्राई साइकिल 15 व्हीलचेयर 52 बैशाखी एमएसआई किट 8 हेरिंग हेड 14 आदि उपकरण का वितरण किया गया।कार्यक्रम में पुर्व जिला परिषद सदस्य मनोज पाण्डे संदीप जायसवाल समेत काफी संख्या में दिव्यांगजन मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें