कोयला तस्करों ने दिया सीसीएल के सुरक्षा इंस्पेक्टर को जान से मारने की धमकी
गिरीडीह : जिले के कोयला माफियाओं द्वारा सीसीएल के सुरक्षा इंस्पेक्टर ओमप्रकाश दास को जान से मारने की धमकी मिली है। कोयला तस्करों ने सुरक्षा इंस्पेक्टर को स्व जयप्रकाश सिंह उर्फ भोला सिंह जैसा ही हाल करने की चेतावनी दी है। इसे लेकर ओमप्रकाश दास ने पुलिस से शिकायत की है।
विदित हो कि बीते 16 सितंबर को महतोडीह पिकेट और सीसीएल सुरक्षा विभाग कबरीबाद माइंस के अगल-बगल संचालित अवैध कोयला खदानों में छापेमारी की थी और लगभग 15 टन अवैध कोयला जब्त किया गया था। इस मामले में छह संचालकों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
एफआईआर दर्ज होने से नाराज कोयला माफियाओं ने सीसीएल के सुरक्षा इंस्पेक्टर ओमप्रकाश दास को जान से मारने की धमकी दिया है। इसके पूर्व मंगलवार की शाम एक तस्कर अपने चार-पांच साथियों के साथ कबरीबाद माइंस स्थित कोल डिपो के समीप पहुंच सुरक्षा इंस्पेक्टर की गाड़ी रोक दिया और जान से मारने की धमकी दी। पुनः 23 सितंबर को फोन कर फिर से धमकी दी और कहा कि उसके खिलाफ की गई प्राथमिकी वापस नहीं लिया गया तो उन्हें जान से हाथ धोना पड़ेगा। दास ने कहा है कि इन दिनों सीसीएल क्षेत्र में कोयला का अवैध कारोबार में काफी हद तक लगाम लगाने की कोशिश की जा रही है। पुलिस के सहयोग से लगातार छापेमारी की जा रही है। इसे लेकर कोयला तस्करों के बीच काफी बौखलाहट हो गयी है। और उसका जीता जागता उदाहरण है कि तस्करों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें