रंगोली एवं चित्रकारी के माध्यमों से किया जा रहा पोषण अभियान का प्रचार प्रसार
गिरिडीह : उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा द्वारा ज़ारी निर्देश के आलोक में पोषण अभियान के तहत जिले के प्रत्येक प्रखंड, पंचायत व आंगनबाड़ी केंद्र में पोषण से संबंधित संदेश घर-घर पहुंचाया जा रहा है। जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में हरी सब्जियों से रंगोली एवं कागज पर चित्रकारी के माध्यम से बच्चों को किशोरियों को जागरूक किया जा रहा है। पोषण अभियान के तहत विभिन्न तरह की गतिविधि आयोजित कर नियमित पौष्टिक आहार व उचित पोषण की जानकारी दी जा रही है।
विदित हो कि एक सितंबर से 30 सितंबर तक जिले में चलने वाले पोषण अभियान के तहत कुपोषण को मिटाने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है तथा उनके खान-पान की आदतों में सुधार लाने के प्रयास पर बल दिया जा रहा है। पोषण अभियान के अंतर्गत विशेष रुप से टीकाकरण, खान पान, पौष्टिक आहार, उचित पोषण, स्वच्छता एवं साफ सफाई , डायरिया एवं अनीमिया के रोकथाम पर विशेष जानकारी दी जा रही है।
पोषण अभियान गर्भवती महिलाएं, धात्री माताओं तथा नवजात शिशु, किशोरियों एवं बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य की ओर एक सकारात्मक कदम है। पोषण अभियान के तहत 5 सूत्रों का पालन सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में किया जा रहा है। इस अभियान को सफल बनाने के लिए जिले के सभी प्रखंडों में स्वास्थ्य सहियाओ व आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें