किसान विरोधी कृषि बिल के खिलाफ आप ने किया प्रदर्शन, सौंपा को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन
गिरिडीह : आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार द्वारा लाये गए कृषि बिल के विरोध में गुरूवार को गिरिडीह शहर के मुख्य मार्ग में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन उपरांत समाहरणालय पहुंच राष्ट्रपति के नाम डीएसओ डॉ सुदेश कुमार को एक ज्ञापन सौंप राष्ट्रपति से बिल पर हस्ताक्षर नही करने की मांग किया।
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता कृष्णानगर स्थित पार्टी कार्यालय से पैदल निकलकर पूरी तरह से सोशल डिस्टेंस का पालन करते, मास्क लगाकर अलकापुरी,भंडारीडीह, अम्बेडकर चौक होते हुये टावर चौक पहुँचे। जंहा उक्त बिल के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। उसके बाद आप कार्यकर्ता उपायुक्त कार्यालय गए और राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंप आप के लोगों ने राष्ट्रपति से उस किसान विरोधी कृषि बिल पर हस्ताक्षर नहीं करने की मांग किया। इस प्रदर्शन का नेतृत्व आप के जिला संयोजक कृष्ण मुरारी शर्मा कर रहे थे।
मौके पर जिला संयोजक कृष्ण मुरारी शर्मा ने कहा कि राज्यसभा में अल्पमत के बावजूद केंद्र सरकार ने असंवैधानिक तरीके से राज्यसभा में किसान विरोधी बिल पारित करवाया। कहा कि केंद्र सरकार के किसान विरोधी बिल में किसानों के न्यूनतम समर्थन मूल्य की कोई गारंटी नहीं है। इस बिल से सिर्फ उद्योगपतियों का ही फायदा होगा,किसानों को नहीं।
देश में किसानों की आवाज, विपक्ष की आवाज को अनसुनी करके पूंजीपतियों के दवाब में केंद्र सरकार ने लोकसभा और राजयसभा में तीन किसान विरोधी बिल पास किया है। खासकर राज्यसभा में भाजपा के पास बहुमत नहीं होने के बावजूद असंवैधानिक तरीके से किसान विरोधी बिल पास किया गया। जिसे लेकर पूरे देश के किसानों में गुस्सा है।
मौके पर आप के नगर अध्यक्ष राजीव रंजन ने कहा कि देश के किसानों के साथ ना इंसाफी हुई है। किसानों पर अत्याचार किया जा रहा है। इस नीति के चलते हमारे किसान भाई अपने अनाजों को औने-पौने दामों पर बेचने को मजबूर हो जाएंगे। इसलिए हमारी पार्टी किसानों के साथ खड़ी हैं। कहा कि आज पूरे देश में आम आदमी पार्टी विरोध दिवस मना रही हैं। वंही किसानों द्वारा आहूत कल 25 सितम्बर को भारत बंद को भी आम आदमी पार्टी पूरा समर्थन देती है।
इस कार्यक्रम में डुमरी विधानसभा प्रभारी निर्मल प्रसाद महतो, जमुआ विधानसभा प्रभारी मेहबूब अंसारी, गिरिडीह विधानसभा उपाध्यक्ष मुर्शीद मिर्जा , अभिषेक सिन्हा, सृजन पाल सिंह, विवेक आनन्द कुशवाहा, रोहित विश्वकर्मा, कासीम अंसारी, मेराज आलम, तैयब अंसारी, साजीद हुसैन, हर्षवर्धन सिसोदिया, अरविन्द कुमार राय, राहुल कुमार चौधरी , उदय सिंह, अरूण यादव सहित कई लोग शामिल थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें