अभिनेत्री "प्रीति मिश्रा" ने "आर्यन पांडे" को पर्सनल पीआरओ के तौर पर किया साइन
मुंबई : इन दिनों अपने वायरल तस्वीरो से चर्चाओ मे आई टी.वी जगत की चर्चित अभिनेत्री "प्रीति मिश्रा" ने बीती शाम भोजपुरी जगत के स्टार प्रचारक "आर्यन पांडे" को अपना पर्सनल पीआरओ के तौर पर किया साइन! इस खबर की पुष्टि खुद अभिनेत्री "प्रीति मिश्रा" और पीआरओ "आर्यन पांडे" ने की हैं! आप सभी को बता देना चाहता हूँ की अभिनेत्री प्रिति छोटे पर्दे की चर्चित अभिनेत्री हैं जिन्होंने सावधान इंडिया,क्राईम पेट्रोल,महिमा शनी देव की,साथ निभाना साथिया,दिव्य शक्ति,क्राईम अलर्ट,क्राईम वेब सीरिज आदि प्रोजेक्टो में न सिर्फ अपने अभिनय का लोहा मनवा चुकी हैं बल्कि अपने कातीलाना लूक से भी कहर बरपाती नजर आती हैं!
तो वही पीआरओ "आर्यन पांडे" भोजपुरी जगत के उभरते हुए स्टार प्रचारक हैं जिन्होंने आधा दर्जन से ज्यादा फिल्मो का सफल प्रचार प्रसार कर चुके हैं और कर भी रहे हैं, साथ ही साथ आर्यन भोजपुरी फिल्मो की स्टार अभिनेता अभिनेत्रीयो के प्रचार प्रसार की जिम्मेदारीयाँ भी बखुबी निभाते है जिनमे अभिनेता आनंद ओझा, विमल पांडे, सीपी भट्ट, शाहिद शम्स, निर्देशक चन्द्र पंत,अभिनेत्री श्रुति राव,चन्द्रमुखी मौसम,रैपर हितेश्वर आदि प्रमुख हैं!
अभिनेत्री प्रिति की माने तो पीआरओ आर्यन एक बेहतरीन पीआरओ हैं जो पीआर की क्षेत्र मे तेजी से आगे बढ़ रहे हैं! साथ ही साथ आर्यन के पास लुभा देने वाले शब्दों के भंडार के साथ साथ,मीडिया मे भी अच्छी पकड़ रखते हैं! जो इनको औरो से खास बनाती हैं !आर्यन पांडे भी अभिनेता प्रीति से जुड़ कर काफी उत्साहित है उन्होने बताया की आने वाले समय में प्रिति छोटे पर्दे की स्टार अभिनेत्री के रूप में उभरेन्गी!
एक खास बातचीत में अभिनेत्री प्रीति मिश्रा ने बताया की मैं बहुत उत्साहित व खुश हूँ आर्यन को अपना पर्सनल पीआरओ के तौर पर साइन कर के क्युकि आर्यन न सिर्फ एक बेहतरीन पीआरओ हैं बल्कि एक बेहतरीन इन्सान भी हैं जो बहुत ही कम समय में अपने आप को साबित कर चुके हैं! उम्मीद करती हूँ की आने वाले समय में हम दोनों की जोड़ी (पीआरओ-अभिनेत्री) एक सफल जोड़ी के रूप में उभरेगी!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें