हिन्दू समाज ने बैठक कर लिया जनता कर्फ्यू और वर्ष प्रतिपदा को सफल बनाने का निर्णय
जमुआ : जमुआ पंच मंदिर परिसर में हिन्दू समाज की बैठक शनिवार को हुई। बैठक की अध्यक्षता निवास कुमार पाण्डेय ने किया। बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 25 मार्च को हिन्दू नववर्ष धूमधाम से मनाया जाएगा तथा जनता कर्फ्यू को समाज के द्वारा सफल बनाने का निर्णय लिया गया।
हिंदू नव वर्ष 25 मार्च वर्ष प्रतिपदा के रूप में मनाना है। जिसमें प्रकृति भी नव वर्ष मनाता है। इसमें हर पेड़ पौधा में नए-नए फूल पत्ती उगते हैं जिससे प्रकृति की सुंदरता बढ़ जाती है।
बैठक में बाल गोविंद यादव, निवास कुमार पाण्डेय , अजीत राय ,राजेश यादव , लखन मंडल, नितेश कुमार ,दीपक पाण्डेय , प्रभात प्रभाकर , अधीर वर्मा , सुनील राय , रामरतन यादव , टिंकु विश्वकर्मा, दिनेश कुमार ,संदीप यादव, परिणय कुमार , मनीष कुमार ,गणेश कुमार , सिकंदर वर्मा , पप्पू यादव, राजेश मोदी ,सुमन यादव , संजय यादव ,राहुल यादव , दीपक कुमार ,रवि यादव , सुनील , संतोष , मुकेश ,भापेश आदि मौजूद थे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें