शनिवार, 21 मार्च 2020

गिरिडीह का वकालत खाना हुआ बन्द

गिरिडीह का वकालत खाना हुआ बन्द

गिरिडीह :  राज्य विधिक परिषद,झारखण्ड के निर्देश के आलोक में गिरिडीह का वकालत खाना अगले आदेश तक के लिये बन्द कर दिया गया है। 

इस बाबत जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव चुन्नूकांत ने शनिवार को एक नोटिस जारी कर सभी अधिवक्ताओं, अधिवक्ता लिपिकों और पक्षकारों को सूचित किया है कि कोरोना वायरस जैसे  विकट महामारी से पूरा देश जूझ रहा है। यह वायरस एक संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आने से दूसरे को फिर तीसरे और फिर पूरे जमात को संक्रमित करने की क्षमता रखता है। 

इसलिये जिन्हें न्यायालय में अति आवश्यक कार्य हो वह सीधा न्यायालय आवें और कार्य सम्पादित कर सीधा वापस घर लौट जाने का कष्ट करें। 

वंही महासचिव श्री चुन्नुकान्त ने जिला अधिवक्ता संघ के सभी अधिवक्ताओ से अपील किया है कि कल जनता कर्फ्यू का समर्थन करे।  और, जनता कर्फ्यू का पालन कर अपने परिवार ,समाज, राज्य ,देश को सुरक्षित रखने में सहयोग दे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें