जनता कर्फ्यू को सफल बनाने हेतु ढोल डेंगी
ढोल बजा सन्देश देता व्यक्ति
गिरिडीह : कोरोना जैसे महामारी से बचाव हेतु देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता से रविवार को जनता कर्फ्यू का एलान कर लोगों से अपने घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील किया गया है। उस जनता कर्फ्यू को सफल बनाने के लिये गिरिडीह की विभिन्न सामाजिक, राजनीतिक संगठनों के अलावे स्वंय सेवी संगठनों ने भी कमर कस लिया है। सभी संगठनों के लोग आम जनता से मिल कर उनसे कल के जनता कर्फ्यू के दौरान यदि अत्यधिक आवश्यक कार्य न हो तो घर निकलने से मना किया है। इस बाबत विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने आमजन को कोरोना के सम्बंध में जागरूक भी किया। इसके लक्षण और बचाव की भी जानकारी दी।
लोगों से जनता कर्फ्यू को सफल बनाने की अपील करने वाले संगठनों में जिला अधिवक्ता संघ, चैम्बर ऑफ कॉमर्स, रोटरी क्लब, मारवाड़ी युवा मंच, समेत भाजपा, विहिप, बजरंग दल, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आदि शामिल है।
सामाजिक संगठनों में कायस्थों की अग्रणी संस्था राष्ट्रीय कायस्थवृन्द ने भी लोगों से जनता कर्फ्यू को शत प्रतिशत सफल बनाने की अपील की है। इस बाबत ढोल डेंगी भी करायी जा रही है। ढोल डेंगी ग्रामीण क्षेत्रों में किसी बात को प्रचारित करने का माध्यम है। जिसमे हाट बाजारों , चौक चौराहे पर और गांव की गलियों में ढोल बजाने वाले ढोल बजा बजा कर लोगो को सन्देश देता है। उसी प्राचीन युक्ति के माध्यम से यह संदेश आम लोगो को दी जा रही है कि - "कल सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक घर से नाय निकलिहे हो ....!!"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें