प्रधानमंत्री द्वारा जनता कर्फ्यू के आह्वान को लेकर महारुद्र यज्ञ की बैठक स्थगित
पीरटांड़ : पीरटांड़ प्रखंड अंतर्गत खुखरा थाना क्षेत्र के खरपोका पंचायत के पोखरना स्थित शिव मंदिर प्रांगण में 22 मार्च को महारुद्र यज्ञ को लेकर पोखरना समेत आठ गांव की एक बैठक बुलाई गई थी, लेकिन प्रधानमंत्री के आह्वान 22 मार्च को जनता कर्फ्यू को देखते हुए उक्त बैठक को स्थगित कर दी गई। यह जानकारी प्रखंड के पूर्व उप प्रमुख मदन मोहन सिंह ने दी।
उन्होंने बताया कि पोखरना में शंकर भगवान का मंदिर बनकर तैयार है और उसमें शंकर भगवान का शिवलिंग भी स्थापित किया गया है जिसको लेकर यह आठ गांव पोखरना, लुसियोडीह, खम्हरबाद, सहनाबाद, गोबरन्धा, झलवाडीह, चिलिंगियाटांड, करिहारो आदि गांवों की बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में महारुद्र यज्ञ सह शिव प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव आयोजित करने पर विचार विमर्श किया जाना था। कहा कि प्रधानमंत्री के आह्वान को देखते हुए या बैठक अगले आदेश तक रद्द की जाती है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें