पूर्व विधायक ने किया जनता कर्फ्यू को सफल बनाने की लोगों से अपील
जनता से सम्पर्क करते पूर्व विधायक
गिरिडीह : पूर्व विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी शनिवार को गिरिडीह शहरी क्षेत्र के विभिन्न इलाकों का भ्रमण कर आम जनता से 22 मार्च को आहूत देशव्यापी जनता कर्फ्यू को सफल बनाने की अपील किया।
इस दौरान पूर्व विधायक ने आम लोगों को कोरोना वायरस के सम्बंध में जानकारी दिया और उससे बचाव के भी मार्ग बताये। उन्होंने कहा कि आपकी जागरूकता और सतर्कता ही इस महामारी रूपी रोग से मुक्ति दिला सकती है।
श्री शाहाबादी ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हम सब भारतीयों से हमारी सुरक्षा के लिए खुद की रक्षा के लिए एक दिन रविवार को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक खुद पर कर्फ़्यू (जनता कर्फ्यू) यानी अपने घरों से बाहर न निकलने का आग्रह किया है, जिसे हम सभी भारतीयों को पालन करना चाहिए ताकि देश इस भयंकर महामारी के दौर से आसानी से निकल सकें।
उन्होंने लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए कई आवश्यक टिप्स भी दिए। बताया कि हाथों को साबुन से धोना चाहिए, खांसते और छीकते समय नाक और मुंह रूमाल से ढककर रखें, जिन व्यक्तियों में कोल्ड और फ्लू के लक्षण हों उनसे दूरी बनाकर रखें, अंडे और मांस के सेवन से बचें, जंगली जानवरों के संपर्क में आने से बचें। वंही इसी दौरान पूर्व विधायक ने आम लोगों के बीच मास्क का भी वितरण किया। जिसे लेने हेतु लोगों की हुजूम उमड़ पड़ी।
मौके रंजन सिन्हा, जय शंकर सिन्हा उर्फ सिंकू सिन्हा, हबलु गुप्ता, ओमप्रकाश गुप्ता समेत काफी संख्या में भाजपाई मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें