कोरोना से बचाव हेतु ग्रामीण महिलाएं कर रही पूजा अर्चना
पूजा अर्चना करती महिलाएं
गिरिडीह : कोरोना वायरस से बचाव को लेकर जहां लोगों को जागरुक किया जा रहा है। वहीं ग्रामीण इलाकों के लोग इस महामारी से बचाव को लेकर पूजा अर्चना कर हैं। ग्रामीणों का मानना है कि महामारी न फैले इसको लेकर पूजा की जा रही है। शनिवार को जिला मुख्यालय के मुफ्फसिल क्षेत्र अंतर्गत झरिया गादी समेत जिले के विभिन्न प्रखंडों के कई गांवों में महिलाओं द्वारा मंदिरों में पूजा अर्चना की गयी।
पूछे जाने पर महिलाओं का कहना था कि पूजा कर गांव में कोरोना का असर न हो और लोग सुखी सम्पन्न रहे, देश में शांति हो इसको लेकर प्रार्थना की जा रही है।
झरिया गादी में पूजा के दौरान मनीषा देवी, अनीता देवी, गंगिया देवी, पार्वती देवी, गीता देवी, पूजा देवी, मीना शर्मा, सोनी देवी समेत अन्य महिलाएं उपस्थित थीं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें