चिकित्सक सहित एक अन्य युवक हुआ संक्रमित लोगों में भय का महौल
अस्पताल को किया गया शील
बगोदर/ गिरिडीह : बगोदर में कोरोना संक्रमण का हुआ ब्लास्ट कोरोना योद्धा व एक अन्य युवक का रीपोर्ट पॉजेटीव आने के बाद प्रशासन अलर्ट बता दे की कोरोना संक्रमण का मामला थमने का नाम नहीं ले है।लगातार कोरोना संक्रमण पॉजिटिव केस दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहा है।अब कोरोना योद्धा भी सुरक्षित नही रहें।
बगोदर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित एक चिकित्सक का रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव रीपोर्ट आया तो दूसरी तरफ बगोदर बाजार के व्यवसायी के पुत्र का भी रिपोर्ट पॉजिटिव मिला है । बगोदर सरिया एसडीएम राम कुमार मण्डल ने इसकी पुष्टि करते हुए की एक चिकित्सक सहित दो लोगों के संक्रमण होने से कॉन्टेटमेंट जॉन होने से बगोदरअस्पताल को शील कर दिया गया साथ व्यवसायिक के पुत्र के पॉजेटीव आने के बाद आसपास के लोगों को स्वाब सैम्पल लेकर जाँच के लिए भेजा गया।
वहीं सीएचसी अस्पताल के चिकित्सक को होम कोरोनटाइम कर दिया गया है जबकि बगोदर नीचे बाजार के व्यवसायी के पुत्र को कोरेना आइसोलेशन वार्ड गिरिडीह भेज दिया गया। इधर बगोदर में दहस्त का महौल बना हुआ हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें