गुरुवार, 16 जुलाई 2020

पर्यावरण प्रदूषण से मुक्ति हेतु भाजपा नेताओं ने किया पौधारोपण

पर्यावरण प्रदूषण से मुक्ति हेतु भाजपा नेताओं ने किया पौधारोपण
गिरिडीह। पर्यावरण प्रदूषण से मुक्ति और भीषण जल संकट से निजात पाने के उद्देश्य से देश के प्रधानमंत्री के आहवान पर देश भर में बड़े पैमाने पर पौधारोपण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में गुरुवार को स्थानीय बेड़ा में भाजपा के जमुआ विधायक केदार हाजरा और समाजसेवी सह भाजपा नेता सेवानिवृत्त इंजीनियर विनय कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से पौधारोपण किया। 

  पर्यावरण संरक्षण एवं जल संचयन के उद्देश्य से किये गये इस पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान भाजपा नेता ने आम, लीची एवं अमरूद सरीखे फलदार वृक्ष लगाए। मौके पर किसान मोर्चा के अध्यक्ष राजवंश सिंह, महेंद्र वर्मा, संजीव कुमार, राजेश पाठक, कुमार गौरव, आशीष कुमार, शैलेंद्र सिंह, सत्येंद्र सिंह, नीरज सिन्हा, मृगेंद्र कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें