गुरुवार, 16 जुलाई 2020

35 सौ रुपये घुस लेते धनवार का एएसआई गिरफ्तार

35 सौ रुपये घुस लेते धनवार का एएसआई गिरफ्तार


गिरिडीह : धनबाद एसीबी की टीम ने जिले मे फिर एक बार रिश्वत लेते एक पुलिस अधिकारी को रंगे हांथो गिरफ्तार किया है। मामला राजधनवार थाने का है। जहाँ केस डायरी भेजनें के नाम से रुपये की मांग की जा रही थी। जिसकी जानकारी पीड़ित पक्ष द्वारा धनबाद एसीबी टीम को दी गयी। जिसके आलोक में एसीबी की टीम ने उक्त कार्रवाई किया।


प्राप्त जानकारी के अनुसार कोर्ट में केस डायरी भेजनें के नाम से धनवार थाना क्षेत्र के भतूआटांड़ निवासी 70 वर्षीय छक्कन मिंया से धनवार थाने के एएसआई शम्भू सिंह ने 35 सौ रुपये की मांग की थी। जिसकी शिकायत पीड़ित पक्ष ने एसीबी धनबाद से की थी। शिकायत के बाद धनबाद एसीबी की टीम गुरुवार को धनवार पहुंची और 35 सौ रुपये घूस लेते धनवार बाजार से एसएसआई शम्भू सिंह को रंगे हाथ पकड़ लिया। फिलहाल एसीबी की टीम उसे धनबाद ले गई है।


गौरतलब है कि गिरिडीह जिले में एक माह के भीतर एसीबी की यह तीसरी कार्रवाई। इसके पूर्व एसीबी धनबाद की टीम ने बीते 19 जून को बेंगाबाद थाना में पदस्थापित एसआई शत्रुध्न प्रसाद सिंह को 5 हजार घूस लेते गिरफ्तार किया था। वंही बीते 7 जुलाई को धनवार प्रखण्ड के ही अंचल निरीक्षक को घूस लेते गिरफ्तार किया था। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें