तिसरी में मिले 5 कोरोना पोजेटीव, कोविद अस्पताल में शिफ्ट
तिसरी/ गिरिडीह : तिसरी प्रखण्ड के पालमरुआ पंचायत के नैयाडीह गांव में मिले पांच कोरोना पॉजिटिव मरीज। जिनमें चार महिला एवं एक किशोर को सीओ रोशन कुमार के नेतृत्व में स्वास्थ्य टीम द्वारा एम्बुलेंस से कोविड अस्पताल बदडीहा भेज दिया गया। साथ ही गांव में अंदर आने जाने के मार्ग को सील कर दिया गया है।
तिसरी प्रखण्ड के पालमरुआ पंचायत के नैयाडीह गांव में पांच कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद जंहा एक ओर गांव में भूचाल आ गया है वंही प्रशासन भी सतर्क हो गयी है। प्रशासन और स्वस्थ विभाग की टीम ने सभी संक्रमित मरीजों को कोविद अस्पताल भेज कर पूरे गांव को सील कर दिया है। प्रशासन ने गांव की मुख्य सड़क नैयाडीह से बरायपाट व चन्दौरी जाने वाले मार्ग को बांस से सील कर दिया है। साथ ही पूरे गांव को कंटेन्मेंट जॉन घोषित कर धारा 144 लगा दिया गया है। पूरे गांव को सेनिटाइज्ड करने का काम मुखिया द्वारा किया जा रहा है। वंही नैयाडीह गांव में डॉक्टर महेश्वरम के नेतृत्व में कोराना पॉजिटिव के संपर्क में आये लोगो को चिन्हित करने का काम स्थानीय सहिया दीदी व स्वास्थ्य कर्मी द्वारा किया जा रहा है। सभी लोगो का स्वाब लेने के लिये मुखिया राजू साव के सहयोग से पहल की जा रही है। अब तक 50लोगो का स्वाब लिया गया जिसे जांच के लिए धनबाद भेज दिया गया।
इस बीच प्रशासन द्वारा गांव में सुरक्षा एवस्था भाल रखने की नीयत से चार मजिस्ट्रेट को ड्यूटी पर लगाया गया है। मौके पर उपस्थित थाना प्रभारी उत्तम कुमार उपाध्याय, रितेश कुमार, अर्जुन मोदी सहित कई पुलिस बल व स्वास्थ्य कर्मियों ने हर व्यक्ति को मास्क लगाने व शारीरिक दुरी बनाकर रहने का निर्देश दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें