शुक्रवार, 17 जुलाई 2020

ग्रामिका इंडिया ने किया किसानों के बीच पोल बीन्स-सेमिनीस मोरालेडा बीज का वितरण

ग्रामिका इंडिया ने किया देवरी में किसानों के बीच पोल बीन्स सेमिनीस मोरालेडा बीज का वितरण


गिरिडीह : ग्रामिका  इंडिया की पहल पर बायर कम्पनी द्वारा जिले के देवरी प्रखंड के 20 प्रगतिशील किसानों की जमीन पर पोल बीन्स - सेमिनिस मोरालेडा (फ्रेंच बीन/फर्स बीन) का प्रत्यक्षण किया गया।

ग्रमिका इंडिया के संस्थापक एएन पांडेय ने बताया कि पिछले वर्षों में ग्रामिका इंडिया ने देवरी प्रखंड में एक अध्ययन के द्वारा यह जाना की यहां के छोटे छोटे किसानों की आजीविका का मुख्य स्रोत साग - सब्जी कर खेती ही हो सकती है। तभी से विभिन्न प्रयासों द्वारा प्रखंड के कई गावों में विकसित तकनीक से साग सब्जियों की खेती कराने का प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में ट्रांसफॉर्मेशन ऑफ रूरल इंडिया फाउंडेशन (टीआरआईएफ) एवं वीबीएन की पहल पर बायर कम्पनी के सहयोग से प्रखंड के 20 प्रगतिशील किसानों के बीच शुक्रवार को सोशल डिसटेंसिंग का  पालन करते हुए पोल बीन्स - सेमिनीस मोरालेडा बीज के एक एक किलोग्राम बीज का वितरण किया गया। श्री पांडेय ने बताया कि इसे 25-30 डिसमिल जमीन पर क्रमशः 30 सेंटीमीटर और 1 मीटर की दूरी पर  कतारबद्ध तरीक़े से लगाया जाएगा।

इस दौरान ग्रामीका इन्डिया के बाकरगंज कार्यालय में ग्रमिका इंडिया के संस्थापक एएन  पांडेय ने पूरी खेती की पद्धति का प्रशिक्षण भी किसानों को दिया।
बीज वितरण कार्यक्रम में मुख्य रूप से अर्जुन प्रसाद सिंह, इंद्रमणि यादव, कासिम अंसारी, परमेश्वर प्रसाद कुशवाहा समेत कई किसान मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें