शुक्रवार, 17 जुलाई 2020

बाइक समेत 40 लीटर महुआ शराब के साथ एक युवक गिरप्तार, भेजा गया जेल

बाइक समेत 40 लीटर महुआ शराब के साथ एक युवक गिरप्तार, भेजा गया जेल
गिरिडीह : नगर की उपनगरी पचम्बा के रजाक चौक के समीप पचम्बा थाना प्रभारी ने एक बाइक सवार युवक को 40 लीटर देशी महुआ शराब के साथ  गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है। 

बताया जाता है कि पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी मुफसिल थाना क्षेत्र के सुरेंद्र मण्डल नामक युवक हर दिन पचम्बा के रास्ते देशी महुआ शराब की तस्करी करता है। इसी आलोक में पचम्बा पुलिस ने रजाक चौक के पास सुरेंद्र मण्डल को रुकने को कहा लेकिन वो पुलिस को देखते हुए गाड़ी समेत भागने लगा। तब पुलिस के उसे खदेड़कर धर दबौचा।  दबौचे गये युवक मुफसिल थाना क्षेत्र के जोभी का रहने वाला है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें