बगोदर पुलिस ने किया तीन बकरी चोरो को 11 बकरियों के साथ गिरफ्तार, भेजा भेजा जेल
बगोदर/ गिरिडीह : बगोदर पुलिस ने कार से बकरी चोरी कर भाग रहे तीन चोरों को चोरी की बकरी के साथ गिरफ्तार कर गिरिडीह जेल भेज दिया। गिरफ्तार चोरों में राजेश मंडल व जितेन्द्र मंडल कतरास मोड मोतीयापट्टी झरिया निवासी तथा कतरास मोड चौथाई कुल्ली थाना झरिया निवासी पन्ना कु स्वर्णकार शामिल है। पुलिस ने इनकी डब्लूबी 02 यू 0581 नम्बर की कार और उसके डिक्की में लदे 11 बकरी तथा दो मोबाइल फोन जब्त किया है।
घटना के बाबत मंझलाडीह निवासी पवन साव ने थाने को दिये आवेदन में बताया कि गुरूवार की दोपहर तीन बजे वह अपनी दो बकरी को साई मंदिर के बगल मे चरा रहा था उसी दौरान गोरहर की ओर से एक डार्क सिल्वर रंग की कार रूकी जिससे दो व्यक्ति उतरे और बकरी की ओर बिस्कुट फेंका। जैसे ही बकरी बिस्कुट खाने पहुंची दोनों व्यक्ति बकरी को पकड़ कार में भर लिया और डुमरी की ओर भागने लगे। कहा कि इसकी सुचना उन्होंने तुरंत बगोदर पुलिस को दी और स्वंय मोटरसाइकिल से उनका पिछा किया। घंघरी टोल प्लाजा के समीप पूर्व से मौजूद बगोदर थाना की पेट्रोलिंग गाडी देख उन बकरी चोरों ने कार घुमाकर बेको गांव में घूस गये। पुलिस ने कार का पीछा कर पकड़ लिया। पुलिस ने गाडी की तलाशी ली तो मेरा दो बकरी के आलवे दस अन्य विभिन्न रंग के बकरी डिक्की व बीच वाले सीट के बरामद हुई। सभी बकरी का मुंह बंधा हुआ था। डिक्की में पड़ी दो बकरी मर चुकी थी।। पुलिस द्वारा बकरी के कागजात की मांग करने पर कार सवार कोई संतोषजनक जवाब दिया।
इस बीच पुलिस कर चालक और कार पर सवार दो अन्य व्यक्तियों अपनी गिरफ्त में ले लिया और पूछताछ हेतु थाने ले आयी। जंहा बकरी चोरों ने पूछताछ में बताया कि बरही से लेकर तोपचांची तक जीटी रोड किनारे चर रही बकरियों को वो बिस्कुट देकर उन्हें अपने पास बुलाते है फिर उन्हें कार में लाद कर सपने साथ ले जाते है और धनबाद व आसपास के बाजार में बेच देते हैं। बगोदर थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आलोक में थाने में मामला दर्ज कर तीनों बकरी चोरों को गिरिडीह जेल भेज दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें