शुक्रवार, 17 जुलाई 2020

तालाब में डूबकर एक युवक की मौत, एक घायल

तालाब में डूबकर एक युवक की मौत, एक घायल
गिरिडीह : जिले के गावां में शुक्रवार को तालाब में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। युवक गावां के धनेता गांव निवासी 28 वर्षीय कुमार भुला था। वह मजदूरी का काम करता था।

घटना को लेकर लखन भुला ने बताया कि दोनों काम की तलाश में निकले थे। काम नहीं मिला तो वापसी पर कुमार भुला ने तालाब में नहाने की बात कही और नहाने लगा। वह तालाब के मेढ़ आराम करने लगा। इसी दौरान नहाने के क्रम में कुमार डूबने लगा। उड़की आवाज सुन लखन उसे बचाने कूद पड़ा। जिससे वह भी घायल हो गया। हो हल्ला पर ग्रामीण जुटे और दोनों को तालाब से बाहर निकाला। इस दौरान कुमार की मौत हो गयी। घायल लखन को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया है। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें