शुक्रवार, 17 जुलाई 2020

सासुराल में कुंए में गिर दामाद की हुई मौत

सासुराल में कुंए में गिर दामाद की हुई मौत
गिरिडीह : जिले के निमियाघाट थाना क्षेत्र के पोरैया गांव में एक दामाद की कुएं में गिरने से मौत हो गई।मृतक दामाद छोटन तुरी अपने ससुराल में रहता था।घटना गुरुवार रात की बतायी जाती है। 

ससुराल वालों ने घटना की सूचना निमियाघाट थाना की पुलिस को दी। भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया।

इस बाबत मृतक का साला किशुन तुरी ने बताया कि उसका बहनोई मिर्गी की बीमारी से ग्रसित था। गुरुवार की रात वह कुएं पर बैठा था तभी अचानक उसे मिर्गी का दौरा पड़ा और वह कुएं में गिर गया। घटना के बाद  अडोस पड़ोस के लोग जुट। कुएं में छलांग लगा कई तैराक ने उन्हें निकलना चाहा लेकिन तैराक को वह नही मिले कुछ ही देर के बाद उसका शव पानी के उपर आ गया। जिसके बाद उसके शव को बाहर निकाला गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें