बगोदर विधायक ने किया अधिकारीयो संग बैठक, किया बिजली सुधार पर चर्चा
सरिया/ गिरिडीह : सरिया अनुमंडल साभागर में बगोदर विधायक विनोद सिंह ने बिजली विभाग के अधिकारियों व कार्यरत कम्पनी के साथ बैठक कर बिजली की वस्तुस्थिति पर चर्चा हुई।
बैठक में मुख्य रूप से ऐ०सी०गिरीडीह, एसडीओ विधुत विभाग,एक्जीक्यूटिव इंजीनियर,जेई,एनसीसी व गोपी-कृष्णा कंपनी के अधिकारी उपस्थित हुए।बैठक में विधायक विनोद सिंह ने बिरनी सरिया बगोदर में नए खराब ट्रान्सफार्मर को बदलने, ट्रांसमिशन लाइन रिपोर्ट के अनुसार अगस्त अंत तक सरिया पावर ग्रिड चार्ज करने की स्थिति बनाने भरकट्टा पावर सब स्टेशन को अगस्त अंतिम माह तक शुरू करने,सरिया एवं बगोदर बाजार में नया केबल वायरिंग एवं पोल बदलने के कार्य जल्द शुरू करने की बात कही।
बिरनी में बकाया बिजली बिल के चक्रवृद्धि ब्याज को माफ करने को लेकर प्रस्ताव बनाकर वरीय अधिकारियों को भेजा जाएगा।वही सरिया से बिरनी जा रहे 33 हजार लाइन का झरहा बराकर नदी के समीप स्थल निरक्षण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया व जल्द नदी के पार तार कनेक्शन करने में आ रही परेशानी को दूर कर कार्य पूरा करने का निर्देश दिया।
श्री सिंह ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में बिजली की बेहतर सुधार हेतु प्रतिबद्ध है।जल्द ही अधूरे कार्यो को तीव्र गति से पूरा कर सरिया पावर ग्रिड को शुरू करवाया जएगा। मौके पर पूर्व प्रमुख सीताराम सिंह,जीप प्रतिनिधि सन्तोष कुमार,अभय कु०साहू आदि उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें