बुधवार, 15 जुलाई 2020

डोभा में डूबने से युवक की मौत, पहुंचे विधायक दिया सांत्वना

डोभा में डूबने से युवक की मौत
सरिया/ गिरिडीह : थाना क्षेत्र के नगर केसवारी निवासी लीलो महतो का 36 वर्षीय पुत्र टेकलाल मंडल की बुधवार को डोभा में डूबने से मौत हो गयी।

बताया जाता है कि वह अपने खेत में काम कर रहा था। काम खत्म कर वह अपने बैल धोने डोभा में  गया। इसी दौरान उसकी पैर फिसल गयी और गहराई का अंदाज ना रहने के कारण वह डोभा में डूब गया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी।

घटना की सूचना पाकर स्थानीय विधायक विनोद सिंह मौके पर पहुंचे और मृतक के परिवारजनों का ढांढस बंधाते हुये उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें