जमुई पुलिस को मिली बडी कामयाबी भारी मात्रा में शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
जमुई : जिले के चंद्रमंडी थाना क्षेत्र में पुलिस को बुुधवार को बहुत बड़ी कामयाबी हाथ लगी। पुलिस ने जंहा वाहन चैकिंग लगा भारी मात्रा में शराब सहित एक ट्रक को जब्त किया है वंही ट्रक चालक सहित दो लोगों को भी गिरफ्तार किया है।
बताया जाता है कि पुलिस अधीक्षक इनामुल हक मैगनु को गुप्त सूचना मिली थी कि सरौन होते हुए एक ट्रक नंबर पीबी 10 एफएफ 6405 अवैध शराब लाद कर चंद्रमंडी होते हुए मुजफ्फरपुर जा रही है। सूचना के आलोक में एसपी ने चंद्रमंडी थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार और स0 अ0 नि0 सुबोध कुमार पासवान एवं पु0 अ0 नि0 दिनेश प्रसाद सिंह सशस्त्र बल के साथ एक टीम गठित कर मुख्य मार्ग पर वाहन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया। पुलिस द्वारा बिशनपुर गंगटी के निकट स्थित अपना ढाबा के समीप एनएच 333 पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान जसीडीह झारखंड के तरफ से जाने वाले ट्रक को रोक उसकी तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान ट्रक में अवैध शराब इंपोरियम ब्लू 7:30 का 100 र्काटुन , 375ml का 199 कार्टून और 180ml का 199 कार्टून, मकडौउल 7:30 एम एल का 50 कार्टून विदेशी शराब जप्त किया गया।
मौके से पुलिस ने ट्रक ड्राइवर सिमरनजीत सिंह (31 वर्ष) पिता जसवंत सिंह, खलासी गुरुदेव सिंह (26 वर्ष) पिता अनोख सिंह दोनों ग्रीन टाउन समाना सिटी पटियाला पंजाब का निवासी है। जिनके पास से पुलिस ने दो मोबाइल भी जब्त किया गया। गिरफ्तार दोनों व्यक्तियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें