बुधवार, 15 जुलाई 2020

जमुआ में हुआ कोरोना ब्लास्ट ,प्रशासन बेहद सतर्क

जमुआ में हुआ कोरोना ब्लास्ट ,प्रशासन बेहद सतर्क
सिहोडीह कोदम्बरी में 6 व रेम्बा बाजार केन्दुआटाँड़ में  मिला 1 कोरोना संक्रमित 


 जमुआ/ गिरिडीह : हिरोडीह थाना क्षेत्र के सिहोडीह  गाँव मे बुधवार छह कोरोना पोजेटिव मिला है वही दूसरी रेम्बा बाजार के केंदुआटांड में भी एक व्यक्ति कोरेना संक्रमित होने की पुष्टि की गयी है।  इसके पूर्व 10 जुलाई को सिहोडीह गाँव मे एक कोरोना पोजेटिव मरीज पाया गया था। प्रशासन गाँव पहुँचकर पूरे गांव को सील कर दिया है। 

 एसडीओ धरेंद्र कुमार सिंह, बीडीओ बिनोद कुमार कर्मकार, सीओ रामबालक कुमार, थाना प्रभारी आरएस पाण्डेय कोरोना पीड़ित गांव पहुँचकर पीड़ित व्यक्ति को आइसोलेशन सेंटर बदडीहा भेज दिया। इस दौरान पीड़ित के परिवार वालो के अलावा पीड़ित के पड़ोसियों का ब्लड सेम्पल ली गयी।  प्रशासन द्वारा पूरे गांव को सेनेटाइजर की जा रही है।

 एसडीएम ने रेम्बा बाजार के दुकानदारों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सभी दुकानदार लोग ध्यान से सुने और जो भी ग्राहक दुकान पर आवे या जो दुकानदार दुकान पर बैठेंगे वैसे दुकानदार या ग्राहक को मास्क लगाना अनिवार्य है साथ ही सोशल डिस्टेंस के साथ कोई भी समान लेनदेन करें अनावश्यक दुकानों पर भीड़ भाड़ नहीं लगाने यदि किसी व्यक्ति इस नियम का पालन नहीं करते हैं ऐसे व्यक्तियों को लॉकडाउन अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए न्यायालय भेजा जाएगा। 

मौके पर प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजेश कुमार दूबे के नेतृत्व में स्वास्थ्य दल में शामिल एल टी केशरीनंदन कश्यप,जितेंद्र कुमार, बीरेन्द्र कुमार सिन्हा,एमपीडब्लू विकास कुमार केशरी,वरुण कुमार राम,अभिषेक कुमार,आलोक कुमार, मो इजहारुल हक अंसारी, ए एन एम द्वारा परिजनों व संपर्क में आये ग्रामीणों का स्वाब लिया गया। पाण्डेयडीह ,रेम्बा पंचायत के मुखिया,पंचायत समिति सदस्य, सहिया,आंगनबाड़ी सेविका,पोषण सखी,जल सहिया , समाजसेवी मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें