टुंडी विधायक मथुरा महतो की तबियत बिगड़ी देर रात को टीएमएच रेफर
धनबाद। टुंडी के झामुमो विधायक मथुरा महतो की तबियत देर रात अचानक बिगड़ गयी। उन्हें सांस लेने में ख़फ़ी परेशानी हो रही थी।
अचानक उनकी तबियत बिगड़ने के बाद उनका सिटी स्कैन कराया गया । बाद में देर रात ही कोविड हॉस्पिटल (सेंट्रल हॉस्पिटल, धनबाद) से जमशेदपुर टीएमएच रेफर कर दिया गया।
एम्बुलेंस हुई दुर्घटनाग्रस्त, कोई हताहत नहीं :
प्राप्त जानकारी के मुताबिक देर रात विधायक श्री महतो को लेकर जमशेदपुर जा रही एम्बुलेंस झरिया के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। बाद में श्री महतो के लिये दूसरा एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई। जिससे उन्हें सकुशल टीएमएच जमशेदपुर भेजा गया।
श्री महतो के करीबियों से मिली जानकारी के मुताबिक अभी तक उनके हालात में कोई सुधार नहीं है। टीएमएच में उनका उपचार जारी है।
गौरतलब है टुंडी विधायक मथुरा महतो कोरोना पोजेटिव पाये गये थे। जिन्हें पिछले सप्ताह धनबाद के कोरोना संक्रमित पत्रकारों के साथ ही सेंट्रल हॉस्पिटल के कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें