बुधवार, 15 जुलाई 2020

झारखण्ड की हेमंत सरकार हर मायने में फेल : अमर बाउरी

झारखण्ड की हेमंत सरकार हर मायने में फेल : अमर बाउरी


गिरिडीह : बीजेपी एससी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री अमर बाउरी ने झारखंड की हेमंत सरकार पर जमकर हमला बोला। कहा कि छह माह में ही झारखंड की स्थिति चरमरा गई है। लॉ एंड ऑर्डर ध्वस्त हो गई है। प्रदेश में फिर से उग्रवाद पांव पसार रहा है। हर दिन हत्याएं हो रही है। झारखंड की सवा तीन करोड़ जनता भगवान भरोसे है।

श्री बाउरी गिरिडीह के न्यू सर्किट हाउस में मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुये कहा कि केंद्र की ओर से 80 करोड़ गरीबों को मुफ्त अनाज, मुफ्त गैस सिलेंडर समेत कई योजनाओं का लाभ गरीबों को दे रही है।  पूर्व की रघुवर सरकार ने स्थानीय नीति परिभाषित कर लोगों को नौकरी देना शुरु किया था। यह सरकार स्थानीयता का मुद्दा उठाकर युवाओं को बरगला रही है। जिसके खिलाफ संगठित होकर भाजपा विरोध करेगी। मौके पर मौजूद पूर्व सांसद डॉ रवींद्र राय ने कहा कि झारखंड में बालू की कालाबाजारी और अवैध कारोबार बेखौफ जारी है। इस पर अविलंब रोक लगना चाहिए। कहा कि विडंबना है कि झारखंड के गरीबों को बालू खरीदना पड़ता है। प्रदेश की 80 प्रतिशत जनसंख्या बालू की अनुपलब्धता का रोना रो रही है। छड़, सिमेंट मिल रहे हैं, लेकिन बालू और गिट्टी नहीं मिल रहे हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जिलाध्यक्ष महादेव दुबे, जमुआ विधायक केदार हाजरा, पूर्व विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी, जिप उपाध्यक्ष कामेश्वर पासवान, सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव समेत कई भाजपा नेता मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें