बुधवार, 15 जुलाई 2020

गुमटी से टकरायी बाइक, बाइक पर सवार 5 लोग गम्भीर

गुमटी से टकरायी बाइक, बाइक पर सवार 5 लोग गम्भीर
तिसरी/ गिरिडीह  : तिसरी पुल के समीप मुख्य सड़क के किनारे अवस्थित एक गुमटी में बाइक द्वारा जोरदार टक्कर मारे जाने से बाइक पर सवार सभी 5 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गये। हादसे में गुमटी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। सभी घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है।

घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि भोगताडीह गांव के बासुदेव दास का दामाद कंचन दास अपने छोटे भाई बजरंगी दास, पत्नी रिंकी देवी व दो बच्चों के साथ एक ही बाइक में सवार हो बिहार के बटिया स्थित अपने घर जा रहा था।  इस दौरान तिसरी पुल के समीप सड़क किनारे स्थित बिजली के खम्भे से बाइक का बैक मिरर टकरा गया जिससे बाइक असंतुलित हो गुमटी से जा टकराया।  बाइक सवार सभी 5 लोग नाली में जा गिरे। घटना में कंचन दास 35 वर्ष व बजरंगी दास 32 वर्ष की चेहरा जख्मी हो गया। जबकि पत्नी रिंकी देवी 30 वर्ष की ललाट सुज गया। उसके शरीर मे कई स्थानों पर गम्भीर चोटें आयी है। वंही दोनों बच्चा पवन कुमार 5 वर्ष व गुड़िया कुमारी 2 वर्ष बुरी तरह जख्मी हो गया। 

 सूचना मिलते ही तीसरी थाना के एसआइ साधन कुमार घटना स्थल पहुंच कर ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को एम्बुलेंस से तिसरी अस्पताल इलाज हेतु भेजा।इलाज कर रहे डॉक्टर महेश्वरम ने सभी को खतरे से बाहर बताया है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें