बुधवार, 15 जुलाई 2020

शिक्षा मंत्री का बड़ा एलान फिर लगेगा सूबे में पूर्ण लॉक डाउन

शिक्षा मंत्री का बड़ा एलान फिर लगेगा सूबे में पूर्ण लॉक डाउन
कोरोना के चेन को तोड़ने एक बार फिर प्रदेश में शीघ्र होगा पूर्ण लॉक डाउन : शिक्षा मंत्री

गिरिडीह :  सूबे के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए लॉकडाउन ही एकमात्र विकल्प है। कहा कि राज्य सरकार इस पर जल्द ही फैसले लेगी, और झारखंड में लॉकडाउन की घोषणा करेगी।  मंत्री जगरनाथ महतो ने बुधवार को गिरिडीह परिसदन भवन में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। 

शिक्षा मंत्री ने कहा कि फिलहाल कोरोना पर कंट्रोल करने के लिए लॉकडाउन ही एकमात्र विकल्प रह गया है। इसके लिए वे खुद सीएम हेमंत सोरेन से वार्ता करेगें कुछ ही दिनों के भीतर एक बार पुनः झारखण्ड में पूर्ण तालाबंदी की घोषणा हो सकती है।

एक सवाल के जवाब में शिक्षा मंत्री ने सरकार के कोरोना से निपटने की रणनीति की तारीफ करते हुए कहा कि राज्य में मृत्यु दर बेहद कम है। अन्य राज्यों की तुलना में संक्रमितों का आंकड़ा भी कम है। जबकि रिकवरी दर में पहले से इजाफा हुआ है। कहा कि सरकार ने पहले से 31 जुलाई तक लॉकडाउन का विस्तार किया है। लेकिन लॉकडाउन का सख्ती से पालन नहीं होना साबित करता है कि अनलॉक की प्रकिया के बाद राज्य में लापरवाही बढ़ने के कारण कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है। कहा कि अब राज्य सरकार कोई रिस्क लेने के पक्ष में नहीं है ऐसे में लॉकडाउन के बगैर कोरोना को कंट्रोल कर पाना संभव नहीं है। इस दौरान शिक्षा मंत्री के साथ गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, गांडेय विधायक डा. सरफराज अहमद और झामुमो अध्यक्ष संजय सिंह समेत कई लोग मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें