गुरुवार, 9 जनवरी 2025

आज का राशिफल, कैसा होगा आज का दिन, क्या कहता है आपकी राशिफल, जानिए

आज का राशिफल ::09 :: 01 :: 2025, गुरुवार


आज का पंचांग: 09 जनवरी 2025, गुरुवार, 
विक्रमी सम्वत 2081, शाका 1946, पौष मास, शुक्ल पक्ष,  शिशिर ऋतु, तिथि दशमी 12: 22PM तक उपरांत एकादशी, नक्षत्र भरनी 03:07 PM तक उपरांत कृतिका, सूर्योदय 07:18 AM प्रातः सूर्यास्त 05:36 PM सायं, राहुकाल : 01:45 PM से 03:02 PM तक चन्द्रमा मेष राशि पर संचार करेगा।



आज :: 09:: 01 :: 2025 का राशिफल


मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
मेष राशि वालों के लिए आज का दिन सामान्य रहने वाला है। व्यापार में आपकी कुछ योजनाएं रुक सकती हैं, जिससे आपकी टेंशन बढ़ेगी। कार्यक्षेत्र में आप खुद को साबित करने की कोशिश करेंगे, जिससे काम में गड़बड़ हो सकती है। जल्दबाजी में कोई भी फैसला लेने से आपको बचना होगा। परिवार के कुछ मामलों को लेकर आप अपनी मां से सलाह ले सकते हैं। छात्रों के लिए उच्च शिक्षा का मार्ग साफ होगा।



वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
वृष राशि वालों के लिए आज का दिन परेशानियों भरा रहने वाला है। आपको आज किसी की सुनी-सुनाई बातों पर भरोसा करने से बचना होगा। राजनीति में काम करने वाले लोगों को किसी बड़े नेता से मिलने का मौका मिलेगा। आपकी कोई गलती घरवालों के सामने आ सकती है, जिसके बाद आपको अपने पिता से डांट खानी पड़ सकती है। घर में सुख-सुविधा की चीजें खरीदने पर आप अच्छा खासा पैसा खर्च करेंगे।



मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
मिथुन राशि वालों के लिए आज का दिन लंबे समय से रुके हुए काम पूरे करने वाला रहेगा। अगर आप यात्रा पर जाते हैं, तो अपने कीमती सामान की सुरक्षा जरूर करें। मन में प्रतिस्पर्धा की भावना बनी रहेगी। आप किसी की मदद के लिए आगे आएंगे। काम को लेकर आपको अपने भाई-बहनों से कुछ सलाह लेनी पड़ सकती है। बच्चे आपसे कुछ मांग सकते हैं।



कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
कर्क राशि वालों के लिए आज का दिन कानूनी मामलों में अच्छा रहने वाला है। अगर आपको पेट से जुड़ी कोई समस्या चल रही थी तो वह भी काफी हद तक दूर हो जाएगी। व्यापार में आपको अच्छा लाभ मिलेगा। सुनी-सुनाई बातों पर विश्वास न करें। धन से जुड़े कामों में किसी अजनबी पर भरोसा न करें। व्यापार में भी अपनी योजनाओं से अच्छा लाभ न मिलने के कारण आप थोड़े तनाव में रहेंगे।



सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
सिंह राशि वालों के लिए आज का दिन मिला-जुला रहने वाला है। रोजगार की तलाश में इधर-उधर भटक रहे लोगों को कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है। अगर काम को लेकर कोई समस्या थी तो वह भी दूर हो जाएगी। कार्यक्षेत्र में किसी बात को लेकर बॉस से बहस होने की संभावना है। किसी पैतृक संपत्ति की प्राप्ति से आप प्रसन्न रहेंगे। परिवार में किसी शुभ कार्य की तैयारी हो सकती है।




कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
कन्या राशि वालों के लिए आज का दिन सावधानी बरतने वाला रहेगा। आपको अपने काम में थोड़ी सावधानी बरतने की जरूरत है। अगर आप कोई नया वाहन खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छा रहेगा, लेकिन कोई भी काम भाग्य पर न छोड़ें, अन्यथा उसे पूरा करने में आपको दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। आपकी तरक्की के रास्ते में आ रही रुकावटें दूर होंगी। आप अपने जीवनसाथी के लिए कोई व्यवसाय शुरू कर सकते हैं।




तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज का दिन तुला राशि वालों के लिए आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। नौकरीपेशा लोगों के काम की सराहना होगी। प्रेम जीवन बिता रहे लोग अपने पार्टनर के साथ लॉन्ग ड्राइव पर जाने का प्लान बना सकते हैं, जिससे दोनों को एक-दूसरे को बेहतर तरीके से जानने का मौका मिलेगा। व्यापार में छोटे-मोटे मुनाफे की योजनाओं को हाथ से न जाने दें। विद्यार्थी अपनी परीक्षा की तैयारी में व्यस्त रहेंगे।



वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज का दिन वृश्चिक राशि वालों के लिए व्यापार के लिहाज से अच्छा रहने वाला है। आपके पिता का स्वास्थ्य भी पहले से बेहतर रहेगा। किसी की कही हुई बात आपको बुरी लगेगी, लेकिन फिर भी आप उनसे कुछ नहीं कहेंगे। आप अपने काम के सिलसिले में लंबी दूरी की यात्रा पर भी जा सकते हैं, जो आपके लिए फायदेमंद रहेगी। आपके घर पर किसी मेहमान के आने से परिवार के सभी सदस्य व्यस्त रहेंगे।



धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
धनु राशि वालों को जल्दबाजी और भावुकता में कोई भी फैसला लेने से बचना होगा। अगर आपने किसी से कोई वादा किया है तो उसे आप आसानी से पूरा कर पाएंगे। अगर आपकी कोई पसंदीदा चीज खो गई थी तो उसके भी मिलने की पूरी संभावना है। व्यापार में किसी के साथ साझेदारी करने से पहले आपको अच्छी तरह जांच पड़ताल करनी होगी। संतान को कोई पुरस्कार मिलने से आप खुश होंगे।



मकर🐊(भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
मकर राशि वालों के लिए आज का दिन अन्य दिनों की अपेक्षा बेहतर रहने वाला है। कानूनी मामलों में दिन अच्छा रहेगा। अगर आपका कोई केस कानून में चल रहा था तो उसमें आपको जीत मिलेगी और फैसला आपके पक्ष में आ सकता है। अगर आप किसी लड़ाई झगड़े से दूर रहेंगे तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आपका जीवनसाथी आपके काम में आपका पूरा साथ देगा जिससे दोनों की बॉन्डिंग भी अच्छी रहेगी।



कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
कुंभ राशि वालों के लिए आज का दिन मध्यम फलदायी रहने वाला है। यदि आपके स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव चल रहा था, तो वह भी काफी हद तक दूर हो जाएगा। यदि आप किसी प्रॉपर्टी से जुड़ी डील को लेकर काफी समय से परेशान थे, तो वह भी फाइनल हो सकती है, जिससे आप खुश होंगे और आपके परिवार में कुछ झगड़े बढ़ेंगे, जिन्हें आप घर पर रहकर ही सुलझा लेंगे तो बेहतर होगा। विद्यार्थियों के लिए उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे।



मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
मीन राशि वालों के लिए आज का दिन संभलकर रहने वाला है। आपको अपने बच्चों की संगति पर विशेष ध्यान देना होगा और आपको अपने परिवार से बात करते समय अपनी वाणी पर भी नियंत्रण रखना चाहिए, क्योंकि आप किसी से कुछ ऐसा कह सकते हैं, जो उन्हें बुरा लग सकता है। राजनीति में आपको सोच-समझकर कदम उठाना चाहिए, क्योंकि आपके विरोधी सतर्क रहेंगे। आप अपनी माता को ननिहाल पक्ष के लोगों से मिलवाने ले जा सकते हैं।

 
कृपया ध्यान दें👉 

      यद्यपि शुद्ध राशिफल की पूरी कोशिश रही है फिर भी इन राशिफलों में और आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ अन्तर हो सकता है। ऐसी स्थिति में आप किसी ज्योतिषी से अवश्य सम्पर्क करें। किसी भी भिन्नता के लिए हम उत्तरदायी नहीं हैं।


        🌷आपका दिन मंगलमय हो।🌷


बुधवार, 8 जनवरी 2025

सीपीएम का राज्य सम्मेलन गुरुवार नौ जनवरी से रांची में

रांची (Ranchi)।  सीपीएम का राज्य सम्मेलन नौ जनवरी से शुरू होगा. इसकी तैयारी पूरी हो चुकी है. पार्टी के सचिव प्रफ्फुल लिंडा ने बताया कि रांची जिला कमिटी के वालंटियर शहर के कई इलाकों में झंडा-बैनर लगाने के साथ प्रतिनिधियों के ठहरने की व्यवस्था करने में लगे हैं. सम्मेलन के लिए नगड़ी, रातू, बुंडू सिल्ली और शहर अंचल में आम लोगों से कोष संग्रह का काम जारी है. 


9 जनवरी को सम्मेलन स्थल पर दोपहर 2 बजे पार्टी का लाल झंडा फहराए जाने और शहीदों को याद किए जाने के बाद सम्मेलन की शुरुआत होगी.नामकुम बाजार से एक रंगारंग रैली निकाली जाएगी जो एटीसी परिसर जिसका नामकरण सीपीआई (एम) के दिवंगत महासचिव सीताराम येचुरी के नाम पर रखा गया है. खुले अधिवेशन को पार्टी के पोलित ब्यूरो सदस्य बृंदा करात, डॉ. राम चन्द्र डोम के अलावा राज्य सचिव प्रकाश विप्लव और सम्मेलन के लिए गठित स्वागत समिति के चेयरमैन प्रसिद्ध साहित्यकार और भारतीय प्रशासनिक सेवा के पूर्व अधिकारी रणेन्द्र संबोधित करेंगे

स्कॉलर बीएड काॅलेज के प्रशिक्षुओं ने किया खंडोली पर्यटन स्थल का भ्रमण, मनाया पिकनिक

गिरिडीह (Giridih)। स्कॉलर बीएड काॅलेज के प्रशिक्षुओं ने खंडोली पर्यटन स्थल का भ्रमण कर जहां पर्यटन स्थल की खूबसूरती का अवलोकन किया वहीं  पिकनिक का लुत्फ उठा मौज मस्ती किया।


गिरिडीह जिले का प्रतिष्ठित बीएड कॉलेज, स्कॉलर बीएड कॉलेज के प्रशिक्षु मंगलवार को शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम के तहत खंडोली पर्यटन स्थल पहुंचे और वहां की प्राकृति की गोद मे बसा डैम, पहाड़ समेत अन्य प्राकृतिक वस्तुओं को करीब से देख काफी आनन्दित हुए। इस दौरान प्रशिक्षुओं ने खंडोली डैम में खुले आसमान के नीचे नौका विहार किया, वहीं पहाङ चढ कर काफी प्रफ्फुलित हुए। 

वहीं खंडोली पर्यटन स्थल में नववर्ष के अवसर पर डैम के इर्द गिर्द लगाये गये विभिन्न प्रकार के झुले, तारामाची, टॉयट्रेन आदि की सवारी किया और पिकनिक का भी आनंद उठाया।



मौके पर कॉलेज की प्रिंसिपल डॉक्टर शालीनी खोवाला ने कहा कि प्रशिक्षुओं को एक बेहतर शिक्षक  के साथ बेहतर नागरिक बनना भी आवश्यक है। उन्हें किताबी ज्ञान के साथ साथ मानवीय और प्राकृतिक ज्ञान भी प्राप्त करना बेहद जरूरी है। इसी के तहत  कॉलेज की ओर से हर वर्ष प्रशिक्षुओं को पर्यटन स्थलों, प्राचीन स्थलों, पिकनिक स्पॉटों आदि का भ्रमण कराया जाता है। ताकि उन्हें सांसारिक ज्ञान की भी प्राप्ति हो सके। कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से प्रशिक्षुओं को हर क्षेत्र के लोगों से न केवल मिलने का अवसर भी मिलता है बल्कि उन्हें उस क्षेत्र से जुड़ी गहन जानकारी, वहां की सभ्यता,संस्कृति, रहन सहन आदि की भी जानकारी मिलती है। साथ ही प्रशिक्षु अपने सहपाठियों के साथ यादगार खुशी के पल बिताते हैं। 

इस भ्रमण कार्यक्रम में डीएलएड प्रभारी हरदीप कौर, प्रो संतोष चौधरी, सुधांशु शेखर जमैयार, राजेंद्र प्रसाद, प्रवीण कुमार, आशिष राज, मनीष जैन, अजय रजक समेत कॉलेज के सभी प्रशिक्षु छात्र छात्राएं शामिल थे।

उपायुक्त ने किया खंडोली डैम का निरीक्षण, दिया डैम को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का निर्देश


गिरिडीह (Giridih)। उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने जिले के बेंगाबाद प्रखंड स्थित खंडोली डैम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने खंडोली पर्यटन स्थल को विकसित करने की दिशा में कार्य करने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि खंडोली डैम को प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने हेतु प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारियां की जा रही है। खंडोली डैम के सौंदर्यीकरण को लेकर सभी जरूरी व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा रहा है। राष्ट्रीय स्तर के पर्यटकों के लिए यहां सारी व्यवस्थाएं सुदृढ़ की जा रही है। खंडोली डैम के चारों तरफ कनेक्टिविटी पर काम किया जायेगा। 


डैम के चारों तरफ पर्यटक घुमकर प्राकृतिक घटा का आंनद उठा सके इसके लिए पहुंच पथ का निर्माण कराया जायेगा। वहीं डैम के नीचे नदी पर पुल का निर्माण कराया जाएगा ताकि पर्यटकों को आवागमन की सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। ताकि पर्यटक नदी के इस पार से उस पर का आनंद उठा सके। 

उपायुक्त श्री लकड़ा ने बताया कि मधवाडीह से खंडोली मोड़ को जोडने वाली बाईपास पथ का भी निर्माण कराया जायेगा तथा बरियारपुर तक कॉरिडोर बनाया जाएगा। पर्यटकों के लिए इसे और भी आकर्षक बनाने के लिए सभी व्यवस्थाओं को सुदृढ़ किया जाएगा। इससे न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा बल्कि यहां के स्थानीय लोगों को रोजगार के नए अवसर भी प्राप्त होंगे।  उपायुक्त ने बताया कि खंडोली डैम में आने वाली विदेशी पक्षियों के लिए रहने की व्यवस्था भी सुनिश्चित कराई जाएगी।  वन विभाग द्वारा खंडोली डैम के उत्तर किनारे पौधारोपण का कार्य किया जाएगा। 


इस दौरान उपायुक्त के साथ पूर्वी वन प्रमंडल पदाधिकारी, अपर समाहर्ता, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचलाधिकारी बेंगाबाद, कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग, कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल  समेत कई अधिकारी उपस्थित थे।

बोराई ट्रक ने दो बाइक सवार को लिया चपेट में दम्पत्ति समेत तीन की मौत

गिरिडीह (Giridih)। जिले के धनवार थाना क्षेत्र के कोडरमा खोरीमहुआ मुख्यमार्ग पर डोमायडीह के समीप एक तेज रफ्तार ट्रक ने दो बाइकों को टक्कर मार दिया। घटना में एक दम्पत्ति समेत तीन लोगों की मौत हो गयी। 

जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर शाम कोडरमा से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रक संख्या एनएल 01 एसी 7123 ने खोरीमहुआ अनुमंडल कार्यालय के सामने एक बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया। घटना में डोरंडा से लौट रहे बाइक सवार बिक्की स्वर्णकार गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे आनन फानन में स्थानीय अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया गया। जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी। 


इधर अनुमंडल कार्यालय के समीप दुर्घटना को अंजाम दे भाग रहे बेकाबू ट्रक ने घटनास्थल से महज 500 मीटर आगे महाराज होटल के समीप एक बाइक सवार दम्पत्ति को अपनी चपेट में ले उसे रौंदते हुए सड़क किनारे झाड़ियों में जा घुसा। इस हादसे में बाइक सवार दम्पत्ति सहमंदवा गांव निवासी शंकर मरांडी और उनकी पत्नी फूलमनी मुर्मू की मौके पर ही मौत हो गई।


घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर उग्र प्रदर्शन किया। वही सूचना पाकर घटनास्थल पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम ने देर रात लोगों को समझा बुझा कर जाम हटवाने में सफलता पायी।

भाजपा नगर इकाई ने कैम्प लगा चलाया सदस्यता अभियान

गिरिडीह (Giridih)। भारतीय जनता पार्टी नगर कमेटी की ओर से संगठन महापर्व के निमित्त सदस्यता अभियान को लेकर बुधवार को गिरिडीह शहर के जेपी चौक (टावर चौक) पर कैंप लगाया गया। इस अभियान की शुरुआत नगर अध्यक्ष हरमिंदर सिंह बग्गा ने की। 

इस कार्यक्रम में प्रवासी प्रभारी प्रदेश उपाध्यक्ष विकास प्रीतम एवं गिरिडीह के निवर्तमान महापौर सुनील पासवान के साथ जिला अध्यक्ष महादेव दुबे, जिला महामंत्री संदीप डेंगेच, नगर महामंत्री सिंकु सिन्हा, अरुण गुप्ता, ज्योति शर्मा, आदित्य कुमार सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।


मौके पर विकास प्रीतम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता को रेफरल लिंक के द्वारा 50 सदस्य बनाना अनिवार्य हैं। 50 सदस्य बनाने के उपरांत ही उन्हें सक्रिय सदस्य बनाया जाएगा। सक्रिय सदस्य बनने वाले व्यक्ति ही या तो बूथ अध्यक्ष या मंडल के पदाधिकारी या जिले के पदाधिकारी बनने के योग्य होंगे। इसलिए प्रत्येक कार्यकर्ता प्रत्येक बूथ पर तीन-तीन सक्रिय सदस्य अवश्य बनावे।

मोमिन सोसाइटी ने मनाया वीर शहिद शेख़ भिखारी एवं टिकैत उमराव सिंह का शहादत दिवस

गिरिडीह (Giridih)। मोमिन सोसाइटी चौरासी पंचायत करहरबारी द्वारा तिनकोनियां मोड़ शहिद शेख़ भिखारी अंसारी चौंक पर स्वतंत्रता सेनानी शहिदे आजम वीर शहिद शेख़ भिखारी अंसारी एवं टिकैत उंमराव सिंह का शहादत दिवस मनाया। सोसायटी के सदर आला मो युसूफ अंसारी की अध्यक्षता एवं महासचिव चांद रशीद अंसारी के संचालन में आयोजित इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद राज्य सभा सांसद डॉ सरफराज अहमद शहिदों के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। वहीं इस दौरान गरीबों मजलूमों के बीच 230 कम्बल का वितरण किया गया। 


मौके पर महासचिव चांद रशीद अंसारी ने कहा कि मोमिन सोसाइटी चौरासी पंचायत के अगुवा साथियों द्वारा चलाये गये तालिम और तरबियत शिक्षा और संस्कार यात्रा को गति और रफ्तार देने की जरूरत है। उन्होंने समाज के वैसे तबके एवं कस्बों को चिंहित कर वहां शिक्षा का विस्तार करने पर बल दिया। कार्यक्रम में मुखिया प्रतिनिधि मुमताज  अंसारी, मो नेजाम,  मो मनीर, बबलू टायर, मो समसीर, अताउर रहमान (बाबू), निसार अंसारी, चांद रशीद समेत काफी लोग मौजूद थे।

महाकुंभ में सनातन धर्मावलम्बियों को प्रयागराज पहुंचने की अंतराष्ट्रीय हिन्दू परिषद की अपील

गिरिडीह (Giridih)। अंतराष्ट्रीय हिन्दू परिषद  राष्ट्रीय बजरंग दल द्वारा आगामी 14 जनवरी 2025 (मकर संक्रांति) से 26 फरवरी 2025 (महाशिवरात्रि) तक प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ में संस्थापक अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया जी के नेतृत्व में श्रद्धालुओं के लिए विशेष सुविधा की जा रही है। 

144 वर्षों बाद बन रहे इस असीम संयोग में महाकुंभ में 1 करोड़ लोगों के लिये निशुल्क भोजन की व्यवस्था, प्रतिदिन 1 लाख लोगों को चाय एवं 1 लाख कंबल बैंक की व्यवस्था पूर्णतः निशुल्क की जा रही है। 


राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष गौरव कुमार अंशु ने प्रयागराज में लगने वाले इस महाकुंभ में गिरिडीह के ज्यादा से ज्यादा सनातन धर्मावलम्बियों प्रयागराज पहुंच कर संगम में पवित्र स्नान करने की अपील किया। कहा कि महाकुंभ में संगम में पवित्र स्नान अपनी सनातनी एकता का परिचय अवश्य दें। 

        
मौके पर अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद एडवोकेट फोरम के प्रांतीय अध्यक्ष नित्यानंद प्रसाद, अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के विभाग अध्यक्ष रवि शंकर पांडे, जिला अध्यक्ष रितेश पांडे, मीडिया प्रभारी राहुल गुप्ता आदि मौजूद थे।

एक ही रात एक साथ पांच घरों में लाखों की चोरी, ग्रामीणों में दहशत

गिरिडीह(Giridih)। जिले के बिरनी प्रखण्ड के भरकट्टा ओपी क्षेत्र के गुरहा गांव में मंगलवार की रात चोरों ने एक साथ पांच घरों को अपना निशाना बनाया और पांचों घरों से लगभग 10 से 12 लाख की संपति पर हाथ साफ कर फरार हो गये। चोरों ने जिन पांच घरों में चोरी की है। उनमें तीन सगे भाई रिटायर्ड शिक्षक भागीरथ विश्वकर्मा, रिटायर्ड शिक्षक केदार विश्वकर्मा एवं शिक्षक नारायण विश्वकर्मा का घर के अलावे सहदेव महतो पिता भुनेश्वर महतो एवं हरिहर यादव पिता स्वर्गीय दुलार महतो का घर शामिल है। 


मिली जानकारी के मुताबिक चोरों ने रिटायर्ड शिक्षक भागीरथ विश्वकर्मा के बंद मकान का ताला तोड़ घर में घुसे और अलमीरा तोड़ उसमे रखे 4 लाख के जेवर, 50 हजार रुपए नगदी एवं कई कीमती सामानों समेत 6 लाख की संपति की चोरी किया। वहीं रिटायर्ड शिक्षक केदार विश्वकर्मा के घर से लगभग 70 से 80 हजार रुपए मूल्य के कांसा एवं पीतल के बर्तनों की चोरी कर ली। जबकि शिक्षक नारायण विश्वकर्मा के एक मकान का ताला तोड़ लगभग 2 लाख का जेवर समेत 30 हजार के बर्तनों पर अपना हाथ साफ किया। 


वहीं चोरों ने इस दौरान गांव के हरिहर यादव के घर से 50 हजार मूल्य के कांसा एवं पीतल के बर्तन तथा सहदेव महतो के बंद घर का ताला तोड़ घर में रखे बक्से को तोड़ उसमें चांदी के जेवरात समेत लगभग 70 से 80 हजार रुपए मूल्य के पीतल एवं कांसा के बर्तन चोरी कर फरार हो गये। सुबह सभी को चोरी की जानकारी हुई। एक ही रात एक साथ पांच घरों में चोरी की घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही भरकट्टा ओपी पुलिस ने गांव पहुंच मामले की छानबीन शुरू कर दिया है।

वरीय अधिवक्ता स्व शंकर लाल खेतान की स्मृति में गोपाल गोशाला में हुआ गौ शेड का उद्घाटन

गिरिडीह (Giridih)।  गिरिडीह के प्रसिद्ध अधिवक्ता स्व शंकर लाल खेतान के सातवीं पुण्यतिथि पर उनके परिजनों ने उनके स्मृति में नवनिर्मित शेड गोपाल गौशाला पचम्बा को समर्पित किया। इस शेड का विधिवत् उद्घाटन पूजा-अर्चना, मंत्रोच्चार के साथ उनकी धर्मपत्नी संपत्ति देवी ने फीता काट कर किया। 

गौ सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं :  प्रभात खेतान

मौके पर स्व खेतान पुत्र और अधिवक्ता प्रभात खेतान ने कहा कि गौ सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं है। उनके पिताजी पचम्बा गौशाला में गहरे रूप से जुड़े थे। कहा कि उनकी स्मृति मे परिवार की ओर से इस शेड का निर्माण कराया गया। जिसमें एक साथ 58 पशुधन आहार ले सकते हैं। 


स्व खेतान की स्मृति में फेलो देने पर हो विचार : चुन्नू कांत

कार्यक्रम के दौरान जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव चुन्नूकांत ने कहा कि गिरिडीह विधिक रूप से समृद्ध रहा है। राज्य में भूमि सुधार कानून की ड्राफ्टिंग भी यहां के ख्याति प्राप्त अधिवक्ता बजरंग सहाय ने किया था। वहीं सिविल और क्रिमिनल के क्षेत्र में एक साथ पकड़ रखने में स्वर्गीय शंकर लाल खेतान को महारत हासिल था। स्व खेतान के एक अच्छे अधिवक्ता ही नहीं बल्कि सामाजिक रूप से भी वह बहुत सुलझे हुए व्यक्ति थे।  सामाजिक सेवा में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा स्व खेतान की स्मृति में विधिक पेशे के क्षेत्र में अच्छे कार्य करने वाले अधिवक्ताओं को फेलो देने पर विचार होना चाहिए। और गिरिडीह न्याय मंडल मे अच्छे कार्य करने वाले लोगों को शंकर लाल खेतान के सम्मान में प्रशस्ति पत्र दिया जाना चाहिए।


कार्यक्रम में इनकी रही उपस्थिति 

कार्यक्रम में स्वर्गीय खेतान के पुत्र अधिवक्ता विमल खेतान, नील रतन खेतान, जिलाअधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रकाश सहाय, महासचिव चुन्नू कांत,अधिवक्ता कुंदन सिंह, रामानंद तिवारी, उर्मिला शर्मा, राम रतन शर्मा, समेत कई अधिवक्ता, गोपाल गौशाला पचम्बा के सचिव ध्रुव संथालिया, अजय बगेड़िया, प्रभात खेतान, किशन बगड़िया, श्रवण केडिया समेत विभिन्न राजनीतिक और सामाजिक संगठन के प्रमुख लोग उपस्थित थे।



शादीशुदा प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी की जमकर हुई पिटाई

प्रेमिका बोली- शादी मर्जी के खिलाफ हुई, मैं तो प्रेमी संग जाऊंगी


धनबाद (Dhanbad)। एक शादीशुदा प्रेमिका से मिलने पहुँचे प्रेमी को उस वक्त काफी महंगा पड़ गया। जब लोगों ने उसे उसकी शादीशुदा गर्लफ्रेंड के घर पकड़ लिया। लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। घटना धनबाद जिले के भूली थाना क्षेत्र स्थित आजाद नगर की है। वहीं, प्रेमिका का कहना था कि शादी उसकी मर्जी के बगैर की गई है। वो प्रेमी के साथ ही जाएगी।


घर मे अकेली थी शादीशुदा गर्लफ्रेंड

जानकारी के अनुसार चंद्रपुरा तुरियो बस्ती का रहने वाला युवक अपनी शादीशुदा गर्लफ्रेंड से मिलने भूली के आजाद नगर पहुंच था। घर में गर्लफ्रेंड अकेली थी। तभी उसके परिजन आ गए। घर में युवक को देख शोर मचाने लगे। शोर सुनकर आसपास के लोग जुट गए। मौके पर युवक की जमकर धुनाई कर दी। इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया। 


इनसे अब कोई मतलब नहीं : परिजन

मामला थाना पहुंचने के बाद युवक व युवती के परिजन भी थाना पहुंचे। जहां दोनों के परिजनों का कहना है हमें इन लोगों से अब कोई मतलब नहीं है। वहीं युवक का कहना था कि प्रेमिका ने ही उसे फोन कर बुलाया था। 


4 साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग: 

युवक ने बताया कि दोनों के बीच पिछले 4 सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। डेढ़ साल पूर्व युवती की शादी हो गई। इसके बावजूद दोनों के बीच फोन पर बातचीत होती रहती थी। 8 माह पूर्व भी युवक गर्लफ्रेंड के ससुराल आया था और पकड़ा गया था। बाद में दोनों पक्षों के बीच लिखित समझौता के बाद मामला शांत हुआ था। युवक बेरमो में अपना ट्रैक्टर चलाता है।

स्कूली बच्चों से भरी ऑटो पर काल बन गिरा आलू लदा ट्रक, घटना में 4 स्कूली बच्चे समेत ऑटो चालक की हुई दर्दनाक मौत

गोला (Ramgarh)। रामगढ़ जिले के गोला स्थित झिंझरीटाँड दामोदर रेस्टोरेंट के समीप बुधवार सुबह एक हृदयविदारक घटना घटित हुई। घटना में आलू लदे एक ट्रक के चपेट में आने से 4 स्कूली बच्चे समेत एक ऑटो ड्राइवर की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। वहीं इस घटना में आधा दर्जन बच्चे घायल हो गए हैं। जिनमे तीन बच्चों की स्थिति अत्यंत गंभीर बतायी जा रही है।


जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह एक निजी स्कूल के बच्चे ऑटो पर सवार हो स्कूल जा रहे थे। इसी दौरान स्कूली बच्चों से भरी ऑटो ज्योंहि झिंझरीटाँड दामोदर रेस्टोरेंट के समीप पहुंची तभी आलू लदा ट्रक अनियंत्रित होकर काल बन ऑटो के ऊपर पलट गया। घटना के बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया।

 
आसपास के ग्रामीणों ने समय रहते कई बच्चों को ऑटो से निकाल कर उनकी जान बचाया। लेकिन हादसे चार स्कूली बच्चे ऑटो चालक की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी।


गौरतलब है कि शीतलहर को देखते हुए राज्य सरकार ने  पूरे राज्य के स्कूलों में छुट्टी घोषित किया है।बावजूद इसके भी गोला में संचालित गुड विल पब्लिक स्कूल के संचालक सरकार के आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए अपनी स्कूल खुला रखा है। जिस कारण यह हृदय विदारक घटना घटित हुई और स्कूल के चार बच्चे हादसे का शिकार हो गए। वहीं घटना के बाद घटनास्थल पर पहुंचे बच्चों के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।


इधर घटना से आक्रोशित लोग सड़क जाम कर ट्रक समेत स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई के मांग कर रहे हैं। साथ ही सभी मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की भी मांग कर रहे हैं। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंच लोगों को समझाने बुझाने में जुटे हैं।