गिरिडीह (Giridih)। स्कॉलर बीएड काॅलेज के प्रशिक्षुओं ने खंडोली पर्यटन स्थल का भ्रमण कर जहां पर्यटन स्थल की खूबसूरती का अवलोकन किया वहीं पिकनिक का लुत्फ उठा मौज मस्ती किया।
गिरिडीह जिले का प्रतिष्ठित बीएड कॉलेज, स्कॉलर बीएड कॉलेज के प्रशिक्षु मंगलवार को शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम के तहत खंडोली पर्यटन स्थल पहुंचे और वहां की प्राकृति की गोद मे बसा डैम, पहाड़ समेत अन्य प्राकृतिक वस्तुओं को करीब से देख काफी आनन्दित हुए। इस दौरान प्रशिक्षुओं ने खंडोली डैम में खुले आसमान के नीचे नौका विहार किया, वहीं पहाङ चढ कर काफी प्रफ्फुलित हुए।
वहीं खंडोली पर्यटन स्थल में नववर्ष के अवसर पर डैम के इर्द गिर्द लगाये गये विभिन्न प्रकार के झुले, तारामाची, टॉयट्रेन आदि की सवारी किया और पिकनिक का भी आनंद उठाया।
मौके पर कॉलेज की प्रिंसिपल डॉक्टर शालीनी खोवाला ने कहा कि प्रशिक्षुओं को एक बेहतर शिक्षक के साथ बेहतर नागरिक बनना भी आवश्यक है। उन्हें किताबी ज्ञान के साथ साथ मानवीय और प्राकृतिक ज्ञान भी प्राप्त करना बेहद जरूरी है। इसी के तहत कॉलेज की ओर से हर वर्ष प्रशिक्षुओं को पर्यटन स्थलों, प्राचीन स्थलों, पिकनिक स्पॉटों आदि का भ्रमण कराया जाता है। ताकि उन्हें सांसारिक ज्ञान की भी प्राप्ति हो सके। कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से प्रशिक्षुओं को हर क्षेत्र के लोगों से न केवल मिलने का अवसर भी मिलता है बल्कि उन्हें उस क्षेत्र से जुड़ी गहन जानकारी, वहां की सभ्यता,संस्कृति, रहन सहन आदि की भी जानकारी मिलती है। साथ ही प्रशिक्षु अपने सहपाठियों के साथ यादगार खुशी के पल बिताते हैं।
इस भ्रमण कार्यक्रम में डीएलएड प्रभारी हरदीप कौर, प्रो संतोष चौधरी, सुधांशु शेखर जमैयार, राजेंद्र प्रसाद, प्रवीण कुमार, आशिष राज, मनीष जैन, अजय रजक समेत कॉलेज के सभी प्रशिक्षु छात्र छात्राएं शामिल थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें