गिरिडीह (Giridih)। मोमिन सोसाइटी चौरासी पंचायत करहरबारी द्वारा तिनकोनियां मोड़ शहिद शेख़ भिखारी अंसारी चौंक पर स्वतंत्रता सेनानी शहिदे आजम वीर शहिद शेख़ भिखारी अंसारी एवं टिकैत उंमराव सिंह का शहादत दिवस मनाया। सोसायटी के सदर आला मो युसूफ अंसारी की अध्यक्षता एवं महासचिव चांद रशीद अंसारी के संचालन में आयोजित इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद राज्य सभा सांसद डॉ सरफराज अहमद शहिदों के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। वहीं इस दौरान गरीबों मजलूमों के बीच 230 कम्बल का वितरण किया गया।
मौके पर महासचिव चांद रशीद अंसारी ने कहा कि मोमिन सोसाइटी चौरासी पंचायत के अगुवा साथियों द्वारा चलाये गये तालिम और तरबियत शिक्षा और संस्कार यात्रा को गति और रफ्तार देने की जरूरत है। उन्होंने समाज के वैसे तबके एवं कस्बों को चिंहित कर वहां शिक्षा का विस्तार करने पर बल दिया। कार्यक्रम में मुखिया प्रतिनिधि मुमताज अंसारी, मो नेजाम, मो मनीर, बबलू टायर, मो समसीर, अताउर रहमान (बाबू), निसार अंसारी, चांद रशीद समेत काफी लोग मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें